प्रताप सिंह खाचरियावास अशोक गहलोत के तीसरे मंत्रिमंडल में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं। खाचरियावास 1993, 1998 और 2003 में एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बानी पार्क से लगातार तीन बार राजस्थान विधानसभा चुनाव हारे थे। इसके बाद प्रताप सिंह ने कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया और 2008 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में सिविल लाइंस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अशोक लाहोटी को 6,961 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2013 के राजस्थान चुनाव में वह बीजेपी के अरुण चतुर्वेदी से 11,129 वोटों से हार गए थे।
इसके बाद साल 2018 में खाचरियावास ने वापसी की और मौजूदा विधायक अरुण चतुर्वेदी को हराकर एक बार फिर सिविल लाइंस निर्वाचन क्षेत्र जीता। बता दें कि खाचरियावास बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भतीजे हैं। वह आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से भाजपा के गोपाल शर्मा के खिलाफ सिविल लाइंस से चुनाव लड़ रहे हैं।