Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान: बुआ वसुंधरा ने भतीजे ज्योतिरादित्य को लगाया गले, मंच पर देखने को मिला अद्भुत नजारा

राजस्थान: बुआ वसुंधरा ने भतीजे ज्योतिरादित्य को लगाया गले, मंच पर देखने को मिला अद्भुत नजारा

जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंच पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated : December 18, 2018 20:04 IST
Vasundhara Raje and Jyotiraditya Scindia
Image Source : PTI Vasundhara Raje and Jyotiraditya Scindia

जयपुर (राजस्थान): जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंच पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। मंच पर तमाम बड़े नेता मौजूद थे जब राहुल गांधी पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह समेत सहयोगी घटक दल के तमाम पर नेता मंच पर आ रहे थे। तब पीछे से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर पहुंचे, उससे पहले मंच पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पहुंच गई थी और जैसे ही वसुंधरा राजे और ज्योतिरादित्य सिंधिया का आमने सामना हुआ बुआ और भतीजे का प्यार छलक उठा। वसुंधरा राजे ने अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को बहुत प्यार से गले लगा लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बुआ का सम्मान करते हुए नमस्ते किया। जिस के बाद दोनों की तस्वीर तमाम कैमरों में कैद हो गई और सुबह से शाम तक यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Stories

राजस्थान और मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया घराना बेहद खास है। वसुंधरा राजे राजस्थान में लंबे समय सांसद रहीं और उसके बाद विधायक बनके मुख्यमंत्री भी रहीं, वहीं सिंधिया घराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का तख्तापलट करने में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका मानी जाती है। चूंकि आज भोपाल में भी कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह था। लिहाजा ज्योतिरादित्य सिंधिया उससे पहले जयपुर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के शपथ ग्रहण समारोह में लेकिन उनको इस बात का अंदाजा नहीं था कि मंच पर उनकी बुआ उनको मिल जाएंगी। अमूमन देखा गया है कभी भी वसुंधरा राजे अपने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में खुलकर नहीं कहती है। सिंधिया घराने के दोनों दिग्गज भले ही अलग-अलग पार्टी में हो लेकिन एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से हमेशा बचते रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement