नई दिल्ली: राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है। मध्य प्रदेश की तरह यहां भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने दो बड़े नेता टिकट को लेकर भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक़ सोमवार रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी के सामने सचिन पायलट और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर डूडी में तीखी बहस हुई। दोनों नेता अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए भिड़ गए।
जब बात नहीं बनी तो राहुल ने विवाद सुलझाने के लिए दोनों नेताओं से डिटेल रिपोर्ट मांगी। सूत्रों के मुताबिक फुलेरा, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, गंगानगर और फलौदी की सीटों को लेकर विवाद हुआ। पायलट और डूडी की खुली जंग से राहुल गुस्से में नजर आए। रामेश्वर डूडी को अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है। इस लिहाज से इसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जंग के तौर पर देखा जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं ने बोलने से मना कर दिया है।
राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा इस बात को लेकर है कि पार्टी सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। राहुल गांधी ने जिस तरह से किसी भी नेता को राजस्थान में आगे नहीं किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सीएम पद को लेकर फैसला हो सकता है। यानी जिस नेता के जितने चहेते विधायक बनेंगे मुख्यमंत्री बनने का चांस उसको उतना ही ज्यादा होगा और झगड़े की जड़ भी यही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद यह तय हो गया था कि रात को कांग्रेस से करीब 100 से लेकर 110 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी, लेकिन सोनिया गांधी के घर बैठक में रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। कुछ सीटों पर ऐसी गरमा गरमी हो गई कि सचिन पायलट ने कहा कि अगर मेरे कहे के अनुसार इन सीटों पर टिकट नहीं दिया गया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।