Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं, भाजपा ने पूरे देश में जो असहिष्णुता का वातावरण बनाया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं, भाजपा ने पूरे देश में जो असहिष्णुता का वातावरण बनाया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म व हिंदू, हिंदुत्व को लेकर जारी वार-प्रतिवार के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि धर्म किसी व्यक्ति विशेष का निजी मामला है न कि किसी पार्टी की बपौती।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2018 23:06 IST
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया

जयपुर (राजस्थान): राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म व हिंदू, हिंदुत्व को लेकर जारी वार-प्रतिवार के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि धर्म किसी व्यक्ति विशेष का निजी मामला है न कि किसी पार्टी की बपौती। भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस पर धर्म व जाति की राजनीति करने संबंधी आरोपों से जुड़े एक सवाल पर सिंधिया ने कहा, 'जहां तक किसी व्यक्ति के धर्म की बात है तो वह उस व्यक्ति का निजी मामला है। आप कहां जाओ, कहां आपकी आस्था है वह आपका निजी मामला है और कोई भी धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है।'

Related Stories

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा था कांग्रेस अपने नेता के मजहब व जाति को लेकर दुविधा में है। सिंधिया के अनुसार वे मानते हैं कि धर्म के क्षेत्र में राजनीति का प्रवेश नहीं होना चाहिए और राजनीति के क्षेत्र में धर्म का प्रवेश नहीं होना चाहिए। भाजपा पर वार करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा,'इनकी तो एक ही आदत है कहेंगे... मंदिर हम वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। यह भाजपा की असलियत है।' सिंधिया ने कहा,'मैं तो स्वयं कह रहा हूं कि मंदिर बनाना सीखना है तो सिंधिया परिवार से सीख लें जिसने राजस्थान व उत्तर प्रदेश सहित देश भर में 60 मंदिर बनवाए। लेकिन कभी किसी जाति या बिरादरी के बीच झगड़ा नहीं हुआ।'

राम मंदिर निर्माण पर सिंधिया ने कहा,' जो भी सर्वोच्च न्यायालय निर्णय लेगा उसको मानना एक नागरिक के रूप में आपका और हमारा दायित्व है।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने सिद्धांतों को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है और भाजपा ने पूरे देश में जो असहिष्णुता का वातावरण बनाया है उसकी समाप्ति कांग्रेस करेगी। उन्होंने कहा, 'हमारी सोच व विचारधारा किसी एक समाज, एक वर्ग व एक श्रेणी की आर्थिक प्रगति की नहीं है। हमारी सोच और विचारधारा संर्वागीण विकास की है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement