Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rajasthan Election Results 2018: टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट जीते, BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्‍याशी यूनुस खान को हराया

Rajasthan Election Results 2018: टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट जीते, BJP के इकलौते मुस्लिम प्रत्‍याशी यूनुस खान को हराया

राजस्थान में कांग्रेस भी जीत के करीब है ऐसे में सचिन पायलट के घर के बाहर समर्थक उन्हें सीएम के रूप मे देखना चाहते हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 11, 2018 16:01 IST
Congress workers and supporters celebrate the party's...- India TV Hindi
Congress workers and supporters celebrate the party's winning trend in the Rajasthan Assembly elections, at the party office in Jaipur

जयपुर: राजस्थान के टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट चुनाव जीत गए हैं, उनके खिलाफ बीजेपी ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए युनूस खान को टिकट दिया था। राजस्थान में कांग्रेस भी जीत के करीब है ऐसे में सचिन पायलट के घर के बाहर समर्थक उन्हें सीएम के रूप मे देखना चाहते हैं। जयपुर में सचिन पायलट के घर के बाहर जश्न का माहौल है। ढोल नगाड़ों के साथ सभी कार्यकर्ता प्रदेश में सरकार बनाने को बेक़रार हैं।

सचिन पायलट ने कहा, बीजेपी जुगाड़ करने में जुटी है लेकिन गोवा की तरह राजस्थान में ऐसा नहीं हो पाएगा। हम सरकार बनाने के लिए बागियों और बाहरियों का स्‍वागत करेंगे।

इससे पहले सचिन पायलट ने मतगणना के शुरुआती रुझानों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और उसे पर्याप्त बहुमत मिलेगा। पायलट ने यहां से कहा था, ‘‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। जनता ने आशीर्वाद दिया है। मैं उसका आभारी हूं। मुझे लगता है कि राजस्थान में कांग्रेस को कंफर्टेबल (आसानी से) बहुमत मिलने वाला है।’’

मुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘किसको क्या पद मिलेगा इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान, राहुल गांधी व कांग्रेस विधायक सब लोग मिलकर बैठकर चर्चा करेंगे।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement