जयपुर: राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री खुद अशोक गहलोत भी काफी खुश हैं। इसी खुशी में उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से चाय पिलाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को खुद केतली से चाय कप में डाल कर दी। गहलोत के हाथों की चाय पीकर कार्यकर्ता भी कहने लगे उनके हाथों की चाय पीने का मजा ही कुछ और है। विशेषज्ञों की राय में गहलोत का इस तरह से खुद का पेश करना दरअसल, सीएम की रेस में अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता तौर पर पेश करना था।
बता दें कि अशोक गहलोत का स्वभाव बेहद सरल और सहज है। वह आम लोगों से जब मिलते हैं तो उनका कद उनके आड़े नहीं आता। उनका अंदाज ही लोगों को सहज कर देता है। यह बात भी मशहूर है कि वह अपनी गाड़ी में साधारण पारले जी बिस्किट रखते हैं। कड़क चाय के वह बेहद शौकीन हैं। और जब भी चाय की तलब लगती है तो सड़क के किनारे कहीं भी गाड़ी रोककर चाय पी लेते हैं। उनका यहीं अंदाज जमीन से जुड़े नेता की छवि को और मजबूत करता है।
इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस के बहुमत के नजदीक पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दावा किया कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। गहलोत ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चिंत रहिए, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।’’
उन्होंने जीत का श्रेय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया और कहा कि ये नतीजे लोकसभा चुनाव का संकेत हैं। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने बिना मुद्दों के चुनाव लड़ा अब बीजेपी विपक्ष की भूमिका अदा करे। इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीयों को साथ आने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा, निर्दलीय हमारे साथ आए तो स्वागत है और पूर्ण बहुमत के बाद भी निर्दलीयों को साथ रखेंगे।