Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान: BJP का कोई मुस्लिम विधायक नहीं, कांग्रेस के सात जीते

राजस्थान: BJP का कोई मुस्लिम विधायक नहीं, कांग्रेस के सात जीते

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सात मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनुस खान हार गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 12, 2018 15:56 IST
Congress party workers
Congress party workers

जयपुर: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सात मुस्लिम प्रत्याशियों को जीत मिली है जबकि भाजपा के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार युनुस खान हार गए हैं। लगभग दो दशक बाद भाजपा के विधायक दल में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं होगा।

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 195 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की समग्र सूची में 15 मुस्लिम नाम शामिल किए थे। इनमें से करीब आधे, सात लोग विधायक बने हैं। नव-निर्वाचित मुस्लिम विधायक हैं- किशनपोल से अमीन कागजी, आदर्शनगर से रफीक खान, कामां से जाहिदा खान, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, पोकरण से शाले मोहम्मद, शिव से अमीन खान और फतेहपुर से हाकम अली खान।

रोचक है कि कागजी, जाहिदा, अबरार, शाले मोहम्मद व अमीन खान ने 2013 का चुनाव भी लड़ा था हालांकि तब वे भाजपा की लहर में बह गए थे और जीत नहीं पाए थे। 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं जीता था। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ है जबकि रामगढ़ सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है।

जहां तक भाजपा का सवाल है तो उसने इस बार अपने 200 उम्मीदवारों में सिर्फ एक मुस्लिम चेहरा युनुस खान का शामिल किया। डीडवाना से विधायक व वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री रहे युनुस खान को पार्टी ने बिलकुल अंतिम समय में टोंक से प्रत्याशी बनाया है। सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से हुआ और वह मुस्लिम बहुल इस सीट पर 54,179 मतों से हार गए। इस तरह से भाजपा के 73 नए विधायकों में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है।

पार्टी ने 2013 में चार मुस्लिम चेहरे उतारे थे जिनमें से युनुस खान व हबीबुर्रहमान (नागौर) जीते थे। पार्टी ने इस बार हबीबुर्रहमान को मौका नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें नागौर से अपना टिकट दे दिया। रहमान वहां दूसरे स्थान पर रहे। इन चुनाव में एक और मुस्लिम विधायक बसपा के वाजिब अली हैं। वाजिब ने नगर सीट पर सपा के प्रत्याशी को 25,467 मतों से हराया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail