जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों में अपनी विजय पताका लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, दोनों ही पूरा जोर लगा रही हैं। दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इंडिया टीवी की संवाददाता सुचरिता कुकरेती ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। सूबे में पार्टी के चेहरे के सवाल पर राजे ने कहा कि हम राजस्थान में पार्टी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी इस अभियान को लीड कर रहे हैं। इसमें सबका योगदान है।’
यह कहे जाने पर कि कांग्रेस के नेताओं के उत्साह को देखकर लग रहा है कि वे सूबे में अगली सरकार उन्हीं की होगी, वसुंधरा ने कहा, 'यही तो प्रॉब्लम है। वे 5 साल तो दिखे नहीं, विधानसभा में आए नहीं। जब जानकारी नहीं होती तो ऐसा ही होता है, जनता उन्हें बता देगी।' कांग्रेस नेताओं सचिन पायलट और अशोक गहलोत में टक्कर के सवाल पर वसुंधरा ने कहा, ‘ऐसा तो मेरे सुनने में भी आ रहा है कि कोई जोरदार लड़ाई है, पर उनकी पार्टी में क्या होता है उससे हमें क्या मतलब।’
राजपूतों और गूजरों की नाराजगी के सवाल पर वसुंधरा ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर यह संभव ही नहीं है कि सारे लोग एक ही भाषा बोलेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में सब अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र होते हैं। प्रत्येक समाज के साथ भी ऐसा ही होता है, कुछ लोग आपके साथ होते हैं, कुछ लोग नहीं होते हैं।’ आनंदपाल एनकाउंटर पर बोलते हुए वसुंधरा ने कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर में पुलिस ने अपना काम किया। उन्होंने कहा कि जनता भी खराब कानून-व्यवस्था नहीं चाहती। इसके अलावा वसुंधरा ने कई अन्य मुद्दों पर भी बात की, जो आप वीडियो में देख सकते हैं।
देखें, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पूरा इंटरव्यू