Rajasthan Election Results Counting Day Updates: वसुंधरा राजे राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने वाली मिथक तोड़ पाने में नाकाम रहीं। शुरुआती रुझानों में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। राज्य भर में बनाए गए कुल 35 केंद्रों पर लगभग 20,000 कर्मचारी वोटों की गिनती कर रहे हैं। मतगणना के लिए जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्र जबकि बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को हुआ था। राजस्थान में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है और दोनो ही पार्टियों ने प्रचार में इस बार अपनी पूरी ताकत झोंकी है। राजस्थान में 5 साल तक वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन 7 दिसंबर को मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल ने इस बार कांग्रेस की सरकार आने का अनुमान लगाया है। India TV-CNX के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को 100-110, बीजेपी को 80-90, बसपा को 1-3 और अन्य को 6-8 सीट मिलने का अनुमान जारी किया गया है।
Rajasthan Election Results Counting Day Updates
17.00 PM: वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर 34064 मतों से हारे, कांग्रेस के प्रमोद भाया विजयी
16.30 PM: अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक-दूसरे को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी। सचिन पायलट ने टोंक सीट और अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से जीत दर्ज की है
16.15 PM: निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट से 74542 मतों से जीते
15.30 PM: कांग्रेस ने जीत दर्ज करने वाले सभी विधायकों को कल जयपुर पहुंचने का दिया आदेश
14.30 PM: झालरापाटन से निवर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जीतीं, कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को करीब 29 हजार वोटों से हराया
14.15 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 100 सीटों पर कांग्रेस और पांच सीटों पर बीएसपी बनाए हुए है बढ़त
13.45 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, एक सीट पर बीजेपी कैंडिडेट ने दर्ज की जीत, 73 पर आगे
13.30 PM: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस को 39 फीसदी, बीजेपी को 38.4 फीसदी, निर्दलीय को 9.7 फीसदी, बीएसपी को 4.2 फीसदी, सीपीएम को 1.3 फीसदी, आरएलडी को 0.3 फीसदी वोट हासिल हुए हैं
13.03 PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार
12.00 PM: अशोक गहलोत का कहना है कि अगर निर्दलीय हमारे साथ आएं तो स्वागत और बहुमत होने पर भी गैर बीजेपी दलों का स्वागत किया जाएगा
11.23 AM प्रदेश की जनता को हम धन्यवाद देते हैं, हमारी बढ़त और बढ़ेगी... कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद-सचिन पायलट
11.20 AM: राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है-सचिन पायलट
11.20 AM:किसको क्या पद मिलेगा यह कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक तय करेंगे-सचिन पायलट
11.20 AM: बीजेपी सरकार से जनता नाराज थी और यह जनता की जीत है-सचिन पायलट
11.13 AM: अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर आगे.. रुझान- कांग्रेस-97, बीजेपी-78, अन्य-24
10.45 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस 91 सीटों पर, बीजेपी 71 सीटों पर और अन्य 22 सीटों पर आगे
10.30 AM: रुझानों पर बोले गृह मंत्री राजनाथ सिंह, 'ये शुरुआती संकेत हैं, हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद'
10.00 AM: शुरुआती रुझानों में बीजेपी-72 और कांग्रेस-105 सीटों पर आगे, कांग्रेस खेमे में उत्साह की लहर
09.55 AM: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया
09.45 AM: शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री अपनी अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं
09.30 AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में कांग्रेस 25 सीटों और बीजेपी 23 सीटों पर आगे
09.15 AM: राजस्थान के बाली, पिंडवाड़ा-आबू, अनूपगढ़ और रेवदर सीटों पर भाजपा तथा पोकरण और जायल विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे
09.00 AM: राजस्थान रुझानों में बढ़त से कांग्रेस खेमे में उत्साह की लहर। जयपुर में पार्टी कार्यालय में मंगाए गए पटाखे
08.45 AM: राजस्थान में कुल 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव, जिसमे से 58 सीटों के अब तक आए हैं रुझान
08.25 AM: शुरुआती रुझानों में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी आगे चल रहे हैं
08.20 AM: पायलट के निवास पर जुट रही समर्थकों की भीड़, चुनाव के नतीजों से पहले कार्यकर्ताओ में देखने को मिल रहा भारी उत्साह
08.14 AM: राजस्थान के मेड़ता से कांग्रेस के सोनू चितारा आगे, धौलपुर के राजाखेड़ा से कांग्रेस के रोहित बोहरा आगे, नीम का थाना से कांग्रेस के सुरेश मोदी बीजेपी के प्रेम सिंह बाजौर से आगे चल रहे हैं और खैरवाड़ा से कांग्रेस के दयाराम परमार आगे चल रहे हैं
08.00 AM: मतगणना शुरू, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है
07.35 AM: ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है
07.25 AM: राजस्थान में साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 163 सीटें मिलीं थी
07.10 AM: इस बार रूझान और नतीजे आने में कुछ देरी हो सकती है। हर राउंड की गिनती के बाद पोलिंग एजेंट्स को लिखित में नतीजों की जानकारी दी जाएगी
07.00 AM: सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और उसके बाद वोटिंग मशीन की गिनती होगी
06.47: राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी, लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना का काम शुरू करेंगे
06.40 AM: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बांसवाड़ा के त्रिपुर सुंदरी मंदिर के लिए रवाना हुईं। वसुंधरा राजे इलेक्शन रिजल्ट के दिन इस मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर ही नतीजों का इंतज़ार करती हैं
देखें चुनावी नतीजे...