Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर ‘मिर्च अटैक’, कहा जिन्हें हरी और लाल मिर्च का फर्क पता नहीं वे किसान की भाषा बता रहे हैं

प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर ‘मिर्च अटैक’, कहा जिन्हें हरी और लाल मिर्च का फर्क पता नहीं वे किसान की भाषा बता रहे हैं

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला

Written by: India TV News Desk
Published on: December 04, 2018 13:07 IST
PM Modi targets Congress for farmers issues in elections rally at Hanumangarh in Rajasthan- India TV Hindi
PM Modi targets Congress for farmers issues in elections rally at Hanumangarh in Rajasthan

नई दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में अब मिर्च की तरह तीखा हो गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जिन लोगों को हरी और लाल मिर्च का फर्क नहीं पता वे अब किसान की भाषा बता रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान दिए अपने भाषण में यह बात कही।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का इशारा पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने किसानों को हरी मिर्च की जगह लाल मिर्च की खेती करने की अजीब सलाह दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार राजीव गांधी जब मिर्च की खेती करने वाले किसानों से मिल रहे थे तो उन्हें पता चला कि हरी मिर्च के मुकाबले लाल मिर्च ज्यादा महंगी होती है, ऐसे में रीजीव गांधी ने किसानों से कहा ‘आप हरी मिर्च क्यों पैदा करते हैं, लाल मिर्च की खेती क्यों नहीं करते, ताकि फसल की बेहतर कीमत मिल सके’। दो दिन पहले राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने भी इसी किस्से को सुनाते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर और भी तीखे हमले किए, प्रधानमंत्री के भाषण की कही मुख्य बातें इस तरह से हैं।

  1. कोई दुविधा नहीं, भाजपा की जीत निश्चित है : प्रधानमंत्री मोदी
  2. अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो मेरे देश के किसानों की यह हालत नहीं होती : प्रधानमंत्री मोदी 
  3. कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछले दरवाजे से सरकार बनाई : प्रधानमंत्री मोदी । 
  4. चुनाव आता है तो वे किसान के गीत गाते हैं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा 
  5. जिन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च में फर्क पता नहीं, वे हमें किसानों की भाषा बता रहे हैं : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 
  6. सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखा दिया कि कैसे जवाब दिया जाता है : प्रधानमंत्री मोदी
  7. आपने ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है आपके लिए, जागता है आपके लिए, जूझता है आपके लिए और अगर झुकता भी है तो सिर्फ आपके लिए : प्रधानमंत्री मोदी
  8. सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखा दिया कि कैसे जवाब दिया जाता है
  9. आपने ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया है जो जीता है आपके लिए, जागता है आपके लिए, जूझता है आपके लिए और अगर झुकता भी है तो सिर्फ आपके लिए
  10. कांग्रेस की गलतियों को ठीक करना मेरे नसीब में आया है
  11. कांग्रेस नेताओं की असंवेदनशीलता से करतारपुर साहिब पाकिस्तान में चला गया 
  12. नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विराट समुद्र में शौर्य और साहस का प्रतीक बनी हमारी नौसेना देश की आन, बान और शान है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement