Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान: बेरोजगारों को कांग्रेस हर महीने 3500 रुपए देगी तो भाजपा ने किया है 5000 का ऐलान, दोनो के मैनिफेस्टो की 5 मुख्य बातें

राजस्थान: बेरोजगारों को कांग्रेस हर महीने 3500 रुपए देगी तो भाजपा ने किया है 5000 का ऐलान, दोनो के मैनिफेस्टो की 5 मुख्य बातें

दोनो ही पार्टियां राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का पूरा जोर लगा रही हैं

Written by: India TV News Desk
Published : November 29, 2018 12:47 IST
Main points of BJP and Congress Manifesto for Rajasthan assembly elections
Main points of BJP and Congress Manifesto for Rajasthan assembly elections

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया जिसमें राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का वचन दिया है, इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें पार्टी ने बेरोजगारों को 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। यानि दोनो ही पार्टियां राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने का पूरा जोर लगा रही हैं। दोनो पार्टियों के घोषणा पत्र की मुख्य बातें इस तरह से हैं।

कांग्रेस के घोषणापत्र की 5 मुख्य बातें

बेरोजगार युवाओं को 3500 मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा

बुजुर्ग किसानों को पेंशन की व्यवस्था की जाएगी

बच्चियों की पूरी शिक्षा निशुल्क दी जाएगी

स्वास्थ्य के अधिकार’ का प्रावधान करेगी कांग्रेस

राज्य में असंगठित मजदूरों के लिए बोर्ड बनाएगी कांग्रेस

भाजपा की 5 मुख्य घोषणाएं

दोबारा सत्ता में आने पर वह बेरोजगार युवाओं को 5000 रुपए मासिक भत्ता देगी

5 साल में 50 लाख रोजगार पैदा करेंगे और 30 हजार सरकारी नौकरियां निकाले जाने की घोषणा

राज्य में MSP खरीद की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ किया जाएगा।

सेना भर्ती शिविरों को नियत तिथि से 3 माह पूर्व युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रत्येक उप-खंड पर प्रशिक्षण केंद्र

गांवों में जो लोग सरकार की भूमि पर कच्चे,पक्के मकान छप्पर बनाकर जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें उक्त कब्जासुदा भूमि पर आवासीय पट्टे उपलब्ध करवाए जाएंगे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement