Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी की, गठबंधन दलों को दी 5 सीटें

राजस्थान: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी की, गठबंधन दलों को दी 5 सीटें

कांग्रेस ने बाली विधानसभा सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के लिए, मुंडावर व कुशालगढ़ सीट लोकतांत्रित जनता दल और भरतपुर व मालपुरा सीट राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी है।

Edited by: India TV News Desk
Updated : November 18, 2018 15:49 IST
rahul gandhi and ashok gehlot
rahul gandhi and ashok gehlot

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। 13 में से तीन उम्मीदवारों को स्थानापन्न के रूप में टिकट दिए गए हैं।

बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत की जगह बी.डी. कालिया को मैदान में उतारा गया है। गहलोत अब बीकानेर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने पहले कन्हैयालाल झंवर को बीकानेर पूर्व से खड़ा किया था। केशवरायपाटन से सी.एल. प्रेमी की जगह राकेश बोयत चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने बाली विधानसभा सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए, मुंडावर व कुशालगढ़ सीट लोकतांत्रित जनता दल और भरतपुर व मालपुरा सीट राष्ट्रीय लोक दल के लिए छोड़ दी है।

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement