Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chunav Manch Rajasthan: संबित पात्रा बोले- बंद कमरे में मुस्लिम पार्टी होने पर गर्व करती है कांग्रेस

Chunav Manch Rajasthan: संबित पात्रा बोले- बंद कमरे में मुस्लिम पार्टी होने पर गर्व करती है कांग्रेस

'Chunav Manch Rajasthan' में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच तीखी बहस हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 30, 2018 10:51 IST
'Chunav Manch Rajasthan' में BJP...
'Chunav Manch Rajasthan' में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बीच तीखी बहस हुई।

'Chunav Manch Rajasthan' में BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक दूसरे की पार्टियों पर खूब आरोप लगाए। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस में सोनिया माता की जय बोलते हैं, कांग्रेस में भारत माता की जय नहीं बोली जाती। इसके अलावा उन्होंने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य को एक सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि आप इस परिवार से सावधान रहना।

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने BJP पर किसानों और गरीब के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए पूछा कि बीजेपी ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया है। इसके अलावा उन्होंने पूछा कि 15 लाख के वादे का क्या हुआ, कितनी नौकरियां दी? इसके अलावा पवन खेड़ा ने घुमाफिरा कर BJP के नेताओं पर मुस्मिल विरोधी भाषण देने का भी आरोप लगाया।

पवन खेड़ा ने कहा कि ‘मैं आदित्यनाथ जी से जानना चाहता हूं कि क्या वो टोंक में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार युनूस खान का प्रचार करेंगे और अगर करें तो क्या वहां भी बजरंगबली Vs अली की जुबान का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ थोड़े दिन पहले छत्तीसगढ़ गए, वहां बोले कि बजरंगबली आदिवासी हैं, यहां आकर कहते हैं दलित हैं। खेड़ा ने सवाल किया कि इंसान को बांटा है क्या अब भगवान को भी बांटेंगे?

बजरंगबली और अली वाली बात पर संबित पात्रा ने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं, मैं हिंदू हूं और बजरंगबली मेरे आराध्य देव हैं, मैं बजरंगबली का भक्त हूं। इसके आगे बढ़ते हुए संबित पात्रा ने कांग्रेस राहुल गांधी के गोत्र का जिक्र कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फिरोज जहांगीर से दत्तात्रेय कैसे बन गए? राहुल ने अपना मां का वेटिकन गोत्र क्यों नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ये सब वोटों के लिए कर रहा है। पात्रा ने कहा कि हारने के बाद राहुल जनेऊ पहनने लगे और कांग्रेसी नेता तिलक लगाने लगे।

संबित पात्रा ने कहा कि ‘राहुल ने कहा था हमें हिंदुओं से खतरा है, लश्कर से नहीं। शिंदे और सोनिया जी ने हिंदुओं को हिंदू आतंकवादी कहा था। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी बंद कमरे में गर्व से कहती है कि हम मुसलमानों की पार्टी है और कहती है कि 90 फीसदी मुसलमान कांगेस को वोट नहीं देंगे तो कांग्रेस बरबाद हो जाएगी। मैं कहता हूं जब तक बजरंगबली का आशीर्वाद बीजेपी पर है, कांग्रेस हमें हरा नहीं पाएगी।’

पात्रा ने अशोक गहलोत के बाहने कांग्रेस की मानसिकता पर निशाना साधा। उन्होंने गहलोत को लेकर कहा कि ‘वो कहते है मोदी जी और वसुंधरा जी की पहले बनती नहीं थी। आज वसुंधरा राजे मनाने और पटाने की राजनीति करने के लिए, मोदी जी को पटाने के लिए कमर से आधा झुककर के उनके सामने नमस्ते करती हैं। कांग्रेस बताए कि ये किस प्रकार की मानसिकता है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement