Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chunav Manch Rajasthan: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हुई, नेता तय करते ही कांग्रेस टूट जाएगी

Chunav Manch Rajasthan: राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हुई, नेता तय करते ही कांग्रेस टूट जाएगी

Chunav Manch Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अगले महीने होने वाला है। यहां एक तरफ महारानी के नाम से मशहूर वसुंधरा राजे हैं तो दूसरी तरफ हैं कांग्रेस के सेनापति सचिन पायलट औऱ अशोक गहलोत।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 28, 2018 20:23 IST
Chunav Manch Rajasthan
Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan Assembly Elections 2018: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अगले महीने होने वाला है। यहां एक तरफ महारानी के नाम से मशहूर वसुंधरा राजे हैं तो दूसरी तरफ हैं कांग्रेस के सेनापति सचिन पायलट औऱ अशोक गहलोत। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वसुंधरा राजे को फिर सिंहासन मिलेगा या कांग्रेस के हाथ आएगी राजस्थान की कमान? क्या राजस्थान की जनता अपना वोटिंग ट्रेंड जारी रखते हुए सरकार बदल देगी या वसुंधरा राजे लगातार दोबारा जीतकर नया रिकॉर्ड बनाएंगी? इन सवालों के साथ ही वसुंधरा सरकार के कामों का लेखाजोखा भी बहस के दायरे में है। बीजेपी सरकार अपने वादों को पूरा कर पाने में कहां तक कामयाब हो सकी। विकास के वादे के साथ सत्ता में आनेवाली वसुंधरा राजे अपने काम के जरिए लोगों के मन में कितना उतर पाईं हैं? बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कितनी तैयार है? इन सारे सवालों के जवाब इंडिया टीवी के चुनाव मंच कार्यक्रम में मिले, जहां बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता एक मंच पर मौजूद थे।

Chunav Manch Rajasthan (चुनाव मंच राजस्थान) LIVE Updates

चुनाव मंच पर बोले केंदीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर

rajyavardhan singh rathore

rajyavardhan singh rathore

- एक भी बड़ा प्रदेश नहीं है कांग्रेस के पास और उनकी लार टपक रही है कि बस राजस्थान किसी न किसी तरह उनकी झोली में आ जाए: राज्यवर्धन सिंह

- पूरे के पूरे देश के अंदर कांग्रेस के पास में एक भी बड़ा राज्य नहीं है, अगर कोई कहता है कि पंजाब उनके पास में है तो पंजाब अमरिंदर सिंह जी के पास में है जो कांग्रेस से अलग होने वाले थे। उन्होंने राहुल गांधी को कह दिया था कि माफ करना, प्रचार के लिए यहां मत आना मुझे जीतने देना और राहुल गांधी राजस्थान आ चुके हैं: राज्यवर्धन सिंह
- जैसे ही टिकट वितरण शुरू हुआ कांग्रेस अपने टिकट वितरण की घोषणा ही नहीं कर पा रही थी और जब उनकी फाइनल लिस्ट आ गई तो उनकी मुख्यमंत्री की जो लिस्ट है वो एक लंबी लिस्ट हो गई है, हर गली के अंदर उनका मुख्यमंत्री घूम रहा है: राज्यवर्धन सिंह
- बीजेपी ने राजस्थान में जो काम किया है, वो काम अब लोगों तक सीधे-सीधे पहुंच रहा है। उस समय सिर्फ दुष्प्रचार हो रहा था और उसका जिम्मा सिर्फ एक पार्टी ने उठा रखा था, जो प्रचार हमें करना चाहिए था उसमें थोड़ी सी कमी रह गई थी: राज्यवर्धन सिंह
- राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है, बीजेपी ने देश की दशा और दिशा बदल दी: राज्यवर्धन सिंह
- राजस्थान में कांग्रेस की हवा गुल हुई, राजस्थान में नेता तय करते ही कांग्रेस टूट जाएगी: राज्यवर्धन सिंह

चुनाव मंच पर बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

-वसुंधरा जी के नेतृत्व में राजस्थान एक बीमारू राज्य से आगे निकलकर अपने पैरों पर खड़ा हुआ है.. कांग्रेस पार्टी में कौन है मुख्यमंत्री उम्मीदवार?
-सरदार पटेल नहीं होते तो इस देश को एकसूत्र में पिरोने का काम नहीं हो पाता.. लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनकी उपेक्षा की
 -गर्व है हमारी पार्टी में कि एक गरीब व्यक्ति भी, एक चायवाले का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है.. हमारी पार्टी में बूथ लेवल के कार्यकर्ता को बहुत महत्व दिया जाता है.
.-उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट इस मामले की गंभीरता को समझेगा ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं, मैं एकबार फिर कहना चाहूंगा कि पूरे देश को अपेक्षा है कि भव्य राम मंदिर बने और संवैधानिक दायरे में रहकर इसका निर्माण होगा
-राम मंदिर का मुद्दा चुनाव का मुद्दा नहीं है, संवैधानिक तरीके से इसका हल निकलेगा। हम सबों की इच्छा है भव्य राम मंदिर बने, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आ चुक है.. अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है...
जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं, राम का मंदिर अयोध्या में नहीं तो कहां बनेगा? संवैधानिक दायरे में रहकर हर काम होगा।

चुनाव मंच पर बोले बीजेपी के संबित पात्रा और कांग्रेस के पवन खेड़ा

- कांग्रेस में सोनिया माता की जय बोलते हैं, कांग्रेस में भारत माता की जय नहीं बोली जाएगी। सचिन पायलट भइया और ज्योतिरादित्य भइया इस परिवार से सावधान रहना: संबित पात्रा
- राजपूतों और बीजेपी ने कांग्रेस को हराने का काम किया है, राजस्थान में राजपूत कांग्रेस को हराएंगे: संबित पात्रा
- कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को 'बलि का बकरा' बनाया: संबित पात्रा
- बीजेपी बताए कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ, 15 लाख के वादे का क्या हुआ, कितनी नौकरियां दी?: पवन खेड़ा
- कांग्रेस वाले मोदी जी की जाति पूछते हैं, सीपी जोशी ने उमा भारती, साध्वी रितंभरा की जाति पूछी: संबित पात्रा
- फिरोज जहांगीर जी से दत्तात्रेय कैसे बन गए? राहुल ने माताजी का वेटिकन गोत्र क्यों नहीं लिया: संबित पात्रा
- कांग्रेस वाले मोदी जी की जाति पूछते हैं, कांग्रेस ने ही कहा था- मोदी नीच जाति का हैं, जाकर चाय बेच: संबित पात्रा
- कांग्रेस 44 में आई तो राहुल जनेऊ पहनने लगे, हारने के बाद कांग्रेसी नेता तिलक लगाने लगे: संबित पात्रा
- पहले कोई भी कांग्रेस के नेता टीका लगाकर भाषण नहीं देते थे, अब तो कांग्रेस के नेता गोत्र भी बता रहे हैं: संबित पात्रा
- राहुल ने कहा था हमें हिंदुओं से खतरा है, लश्कर से नहीं। शिंदे और सोनिया जी ने हिंदुओं को हिंदू आतंकवादी कहा: संबित पात्रा
- मैं आदित्यनाथ जी से जानना चाहता हूं कि क्या वो टोंक में जाकर बीजेपी के उम्मीदवार युनूस खान का प्रचार करेंगे और अगर करें तो क्या वहां भी इसी जुबान का उपयोग करेंगे बजरंगबली VS अली: पवन खेड़ा
- योगी आदित्यनाथ जी थोड़े दिन पहले छत्तीसगढ़ गए वहां बोलते हैं कि बजरंगबली आदिवासी हैं, यहां आकर कहते हैं दलित हैं इंसान को बांटा क्या अब भगवान को भी बांटेंगे?: पवन खेड़ा
- आज किसी ट्वीट पर इन्होंने (संबित पात्रा) जो टिप्पणी की यह इनकी वीभत्स मानसिकता को दर्शाता है, बीजेपी ने ट्वीट को तोड़-मरोड़कर पेश किया: पवन खेड़ा
- कांग्रेस पार्टी बंद कमरे में गर्व से कहती है कि हम मुसलमानों की पार्टी है और कहती है कि 90 फीसदी मुसलमान कांगेस को वोट नहीं देंगे तो कांग्रेस बरबाद हो जाएगी। मैं कहता हूं जब तक बजरंगबली का आशीर्वाद बीजेपी पर है, कांग्रेस हमें हरा नहीं पाएगी: संबित पात्रा
- मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं और बजरंगबली मेरे आराध्य देव हैं, मैं बजरंगबली का भक्त हूं कोई निपटा नहीं सकता: संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
- अशोक गहलोत जी ने जो निम्नस्तर की टिप्पणी वसुंधरा राजे जी पर की है मैं उस पर खेद जताता हूं, अशोक गहलोत ने कहा कि मोदी जी और वसुंधरा जी की पहले बनती नहीं थी। आज वसुंधरा राजे मनाने और पटाने की राजनीति करने के लिए, मोदी जी को पटाने के लिए कमर से आधा झुककर के उनके सामने नमस्ते करती हैं। इससे खराब कुछ हो सकता है क्या? अशोक गहलोत का यह कहना कि 'एक महिला कमर से झुककर नमस्ते करती है पटाने के लिए' ये किस प्रकार की मानसिकता है: संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता

चुनाव मंच पर बोले बीजेपी के गौरव भाटिया और कांग्रेस की रागिनी नायक

Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan

- नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं और सपनों की दुकान लगाते हैं, चुनाव के बाद पीएम मोदी सपनों की दुकान बंद कर देते हैं: रागिनी नायक
- 21000 गांव ऐसे है जिनको वसुंधरा राजे जी ने पेयजल पर आत्मनिर्भर बनाया है, कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई: गौरव भाटिया
- 50 साल का हिसाब नहीं, पांच साल का काम बताएं, 50 साल के इतिहास पर कांग्रेस को गर्व है: रागिनी नायक
- कांग्रेस को शर्म आती हैं कि 50 साल की बात ना करें और हम डंके की चोट पर 5 साल की बात करते हैं, 50 साल सत्ता में रहे लेकिन रिपोर्ट नहीं दे पाए: गौरव भाटिया
- जहां सीएम का चेहरा नहीं होता, वहां मिलाजुला नेतृत्व होता है। जब कांग्रेस के 150 विधायक जीत कर आएंगे तो वो मुख्यमंत्री तय करेंगे, अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लोकप्रियता को जोड़ा जाए तो वसुंधरा राजे उनके सामने कहीं नजर भी नहीं आएंगी: रागिनी नायक
- नरेंद्र मोदी जी अपनी माताजी से मिलने जाते हैं तो 50 फोटोग्राफर लेकर जाते हैं, नोटबंदी होती है तो अपनी मां को लाइन में खड़ा करते हैं, माता-पिता को कौन राजनीति में घसीटकर लेकर आर रहा है?: रागिनी नायक
- जहां तक माता-पिता की बात है, आजाद भारत के 70 साल का इतिहास राहुल गांधी के सदस्यों के नाम के बिना नहीं लिखा जा सकता, देश की शहादत के इतिहास में इंदिरा का नाम है: रागिनी नायक
- मोदी से बैर नहीं वाला नारा बीजेपी नेता ही लगा रहे हैं, पीएम मोदी लगातार विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं, जैसे- मैं धरतीपुत्र हूं, मेरी जाति को गाली दे दी, मेरे माता-पिता का नाम ले लिया: रागिनी नायक
- सीएम वसुंधरा राजे को मोदी नाम का सहारा है, हर चुनाव में मोदी नाम का क्रेज कम होता जा रहा है: रागिनी नायक, कांग्रेस नेता
- एक तरफ नरेंद्र मोदी ने खुद मेहनत कर नाम कमाया है और दूसरी तरफ राहुल गांधी खानदान के नाम से जाने जाते हैं, राहुल गांधी के नाम से उपनाम हटाने पर कुछ नहीं बचता: गौरव भाटिया
- एक तरफ नरेंद्र मोदी दिन में 20 घंटे काम करते हैं दूसरी तरफ राहुल गांधी पूरे साल में 20 घंटे काम नहीं करते: गौरव भाटिया
- राजस्थान में डबल इंजन की विकास की रेल है। नरेंद्र मोदी और वसुंधरा, दोनों विकास की बात करते हैं: गौरव भाटिया

चुनाव मंच पर बोले बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा​

Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan

-पीएम अपनी सरकार की विफलता को छुपाने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हैं: दीपेंद्र हुड्डा
-पीएम, अमित शाह, बीजेपी राहुल को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि हर भाषण में उनका नाम लेते हैं, जिस दिन पीएम राहुल का नाम नहीं लेंगे उस दिन कांग्रेस को चिंता होगी: दीपेंद्र हुड्डा
-राहुल कुछ सिद्धान्त, आदर्श के लिए लड़ रहे हैं। 5 साल की सरकार के बाद भी आप अपनी सरकार के बारे में नहीं बोलेते: दीपेंद्र हुड्डा
-आज महंगाई की दर कम है, विकास की दर ज्यादा है। इंटनेशनल एजेंसी का डाटा सरकार के पक्ष में है: सुधांशु त्रिवेदी
-पंजाब-कर्नाटक में कांग्रेस ने क्या किसानों का कर्ज माफ किया: सुधांशु त्रिवेदी
-तथाकथित महागठबंधन का विकास मुखौटा है असलियत सांप्रदायिकता है: सुधांशु त्रिवेदी
-बीजेपी अच्छे दिन की तारीख नहीं बताती, बीजेपी कहती है जब राम मंदिर की तारीख नहीं बताई तो वायदे पूरे करने की क्यों बताएं: दीपेंद्र हुड्डा

Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan

-70 साल में इतना झूठ कभी नहीं बोला गया जितना बीजेपी की सरकार में: दीपेंद्र हुड्डा
-हर प्रदेश में बीजेपी की भाषा अलग होती है, हरियाणा में सीएम का एलान नहीं किया खट्टर को बना दिया: दीपेंद्र हुड्डा
-11 दिसंबर के बाद से राहुल को अगले पीएम के रुप में देश देखना शुरु कर देगा: दीपेंद्र हुड्डा
-राहुल को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती, राहुल को पीएम के तौर पर पाकिस्तान के लोग गंभीरता से लेते हैं: सुधांशु त्रिवेदी
-कांग्रेस में सीएम पद के 6-6 उम्मीदवार: सुधांशु त्रिवेदी

चुनाव मंच पर बोले सत्य पाल सिंह

Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan

-कांग्रेस के जमाने में शिक्षा की योजना गलत थी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत सबको पास किया जाता था। बच्चे को आए या ना आए लेकिन उसे पास कर दिया जाता था। शिक्षा का स्तर गिरा था कांग्रेस राज में: सत्य पाल सिंह
-मोदी सरकार ने इस पॉलिसी को खत्म किया जिससे स्तर सुधरा है। उच्च शिक्षा को लेकर सरकार सीरियस है, कई आईआईटी खोले गए हैं। जहां बच्चे कम हैं, टीचर ज्यादा हैं वहीं स्कूल बंद किए गए हैं: सत्य पाल सिंह
-कांग्रेस राज में एक परिवार का गुणगान होता रहा है। जिसका भी योगदान आजादी में है उसका सम्मान हो रहा है इस सरकार में: सत्य पाल सिंह
-राजस्थान की जनता चाहे वो जाट हों या फिर दूसरे समुदाय के लोग हैं सभी मोदी जी की सरकार चाहते हैं: सत्य पाल सिंह
-पद्मावत और आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर नाराजगी हुई थी ये बात मानता हूं। बाद में धीरे-धीरे राजपूत समुदाय के लोग समझ गए हैं कि बीजेपी के अलावा कोई और विकल्प नहीं है: सत्य पाल सिंह

चुनाव मंच पर बोले प्रकाश जावड़ेकर

Chunav Manch Rajasthan

Chunav Manch Rajasthan

-एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान हर जगह बीजेपी जीतेगी: प्रकाश जावड़ेकर
-नेहरू के समय राममंदिर में ताला लगा था जो कोर्ट के आदेश से खुला। वहां मंदिर तो है अब भव्य मंदिर बनाने की तैयारी है। वीएचपी के कार्यक्रम का चुनाव से लेना देना नहीं है: प्रकाश जावड़ेकर
-वाड्रा के मामले की जांच चल रही है, सोनिया-राहुल आज बेल पर बाहर हैं: प्रकाश जावड़ेकर
-50 लाख लोगों को मुद्रा लोन दिया, कांग्रेस ने पकौड़े की बात कहकर गरीब का मजाक उड़ाया: प्रकाश जावड़ेकर
-बीजेपी ने 5 साल में एक हजार नए आईटीआई बनाए, स्किल मिशन में राजस्थान ने सबसे अच्छा काम किया: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस ने रोजगार रोकने का पाप क्यों किया? किसान या नौजवान का एक भी सुसाइड लोकतंत्र में बर्दाश्त नहीं: प्रकाश जावड़ेकर
-राहुल के चौकीदार चोर है पर बोले जावड़ेकर, जिसका जैसा लेवल वो वैसी ही बात करेगा। क्या पूरा देश एक परिवार को गिरवी रखा है?
-UPA के जमाने में 54 बम विस्फोट हुए थे। अब आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई है, कश्मीर में रोज आतंकी मारे जा रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस के समय केवल करप्शन का बोलबाला था: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस की किसान विरोधी नीति ने किसान की रीढ़ तोड़ी, स्वामीनाथन रिपोर्ट हमने लागू की: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस लोगों के दिलों से उतर रई है, एक परिवार के बाहर कांग्रेस का कोई आधार नहीं: प्रकाश जावड़ेकर
-बीजेपी चाहती है राष्ट्रीय पार्टियां रहे, कर्नाटक में कांग्रेस ने जेडीएस के सामने सरेंडर करके सरकार बनाई: प्रकाश जावड़ेकर
-करोड़ों लोगों को सरकार के काम से लाभ मिला, वसुंधरा सरकार ने कार्यों का प्रचार नहीं किया ये एक चूक रही: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस अमेठी और रायबरेली भी हार चुकी है, अगली बार कांग्रेस को 4 सीटें मिलेंगी: प्रकाश जावड़ेकर
-राहुल के मन में सिर्फ सचिन पायलट हैं, गहलोत को मौका नहीं मिलने वाला: प्रकाश जावड़ेकर
-वसुंधरा ने राजस्थान में शानदार गवर्नेंस दिया: प्रकाश जावड़ेकर
-कांग्रेस सिर्फ परिवार की पार्टी है, वो 16 में से 4 राज्यों में रह गई है: प्रकाश जावड़ेकर

चुनाव मंच में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे हैं सचिन पायलट

sachin pilot

sachin pilot

-राजस्‍थान में पार्टी एकजुट थी इसलिए हम इस चुनाव में मजबूत दिख रहे हैं: सचिन पायलट
-वसुंधरा की नाक के नीचे जयपुर में 270 मंदिर तोड़े गए। सरकारी गौशाला में तीन हजार गाय मरी। गाय, मंदिर-मस्जिद की बात चुनाव के वक्त ही होती है: सचिन पायलट
-अगर राहुल मंदिर जाते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों? जज्बातों के साथ छेड़खानी करते वोट बटोरना अब नहीं चलेगा: सचिन पायलट
-तेलंगना घोषणापत्र पर सचिन पायलट का बयान, कहा अल्पसंख्यक के लिए बजट आवंटन करना गलत नहीं है। माइनॉरिटी का मतलब सिर्फ मुसलमान नहीं होता, जैन को माइनॉरिटी का दर्जा कांग्रेस ने दिया
-वसुंधरा कहती हैं 180 सीट जीतेंगे। वो शायद एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान तीनों का मिलाकर कह रही हैं: सचिन पायलट
-किसान चारों तरफ से पिस रहा है। पुलिस पहरे में खाद मिल रही है। बीजेपी गरीब विरोधी सरकार है, इसका जाना तय है: सचिन पायलट
-बीजेपी की सरकार अहंकार की सरकार है, महल में रहकर राज करने का वक्त निकल गया: सचिन पायलट
-राजस्थान में स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ इंडिया के दावे खोखले। बीजेपी के आंकड़े सरासर झूठ: सचिन पायलट
-मैं 2 साल का था तब से राजस्थान में हूं, वसुंधरा ग्वालियर में पैदा हुई। शादी होने के बाद 22 साल में राजस्थान आई। चुनाव ससुराल-पीहर का नहीं, सात करोड़ लोगों के भविष्य का है: सचिन पायलट
-राजस्थान के लोग बदलाव चाहते हैं, जनता का मूड है बीजेपी भगाओ देश बचाओ: सचिन पायलट
-हवन-पूजा में पंडित अक्सर गोत्र पूछता है। अगर वो करें तो उनके पीछे पड़ो ना करें तो पीछे पड़ो। गोत्र कोई इलेक्शन इश्यू नहीं है। बीजेपी नीचे स्तर की बात कर रही है। इतने किसान मरे उनका गोत्र कौन पूछ रहा है?: सचिन पायलट
-राज बब्बर के बयान पर बोले सचिन हर शख्स को सोच समझकर बोलना चाहिए
-जब पीएम होते हैं मोदी तो बड़े बड़े स्टेटमेंट देते हैं लेकिन जब चुनाव आता है तो कभी कभी ऐसे बातें बोलते हैं जिस पर उन्हें विचार करना चाहिए: सचिन पायलट
-सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स को विपक्ष पर छोड़ देते हैं, राजनीति में टकराव नहीं प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए: सचिन पायलट
-मोदी सिर्फ बीजेपी के पीएम नहीं सबके पीएम हैं, पीएम के पद की गरिमा का ध्यान रखें मोदी: सचिन पायलट
बीजेपी के नेताओ को बड़बोलेपन का नोबल मिलना चाहिए: सचिन पायलट
-बीजेपी ने चुने हुए विधायकों पर भरोसा नहीं किया, 60 के टिकट काट दिए: सचिन पायलट
-हमारे यहां भी टिकट के कई दावेदार थे, बागी हर पार्टी में होते हैं लेकिन सरकार कांग्रेस की ही बनेगी: सचिन पायलट
-वसुंधरा ने कोई वादा पूरा नहीं किया, सिर्फ बजरी और शराब के ठेके किसे दिए जाएं, इसका ध्यान रखा: सचिन पायलट
-कांग्रेस पार्टी जाति गोत्र धर्म नहीं देखती, पार्टी में कई अनुभवी नेता हैं: सचिन पायलट
-कांग्रेस चुनाव के बाद नेता तय करेगी, कांग्रेस में सीएम प्रोजेक्ट करने की परंपरा नहीं है: सचिन पायलट
-चुनाव जीतने के बाद विधायक नेता तय करेंगे: सचिन पायलट
-सिर्फ एक आदमी के काम करने से राजस्थान में कांग्रेस मजबूत नहीं हुई, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी: सचिन पायलट
-बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए कांग्रेस में गुट की बात करती है: सचिन पायलट
-अमित शाह और वसुंधरा में टकराव है, इसलिए राज्य का अध्यक्ष तय नहीं हुआ था: सचिन पायलट
-मैं, अशोक गहलोत, गिरिजा व्यास सभी बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं: सचिन पायलट
-वसुंधरा से जनता में बेहद नाराजगी है, पहली बार है कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनाव में हारी है: सचिन पायलट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail