Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. सीबीआई राफेल सौदे में कार्रवाई शुरू करने वाली थी: राहुल गांधी

सीबीआई राफेल सौदे में कार्रवाई शुरू करने वाली थी: राहुल गांधी

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी यहां महिला कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

Reported by: Bhasha
Published : October 25, 2018 13:49 IST
सीबीआई राफेल सौदे में कार्रवाई शुरू करने वाली थी: राहुल गांधी
सीबीआई राफेल सौदे में कार्रवाई शुरू करने वाली थी: राहुल गांधी

कोटा: राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने सीबीआई के प्रमुख को इसलिए हटा दिया क्योंकि एजेंसी इस सौदे की जांच की प्रक्रिया शुरू करने जा रही थी। राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी यहां महिला कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई राफेल सौदे में जांच की अपनी प्रक्रिया शुरू करने वाली थी जिससे प्रधानमंत्री डर गए और उन्होंने सीबीआई प्रमुख को हटा दिया।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय से परामर्श किए बिना ही राफेल सौदे के टेंडर को बदल डाला। राहुल ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने, वायुसेना ने सालों तक इस टेंडर पर काम किया, बिना रक्षा मंत्री से पूछे, बिना रक्षा मंत्रालय से पूछे, बिना वायुसेना से पूछे, ‘’नरेंद्र मोदी जी ने 30,000 करोड़ रुपये का ठेका बदल दिया। यह स्पष्ट रूप से गैर कानूनी काम है और प्रधानमंत्री बच नहीं सकते। सीबीआई जांच की कार्रवाई शुरू करने जा रही थी और प्रधानमंत्री डर गए, घबरा गए कि सीबीआई की जांच शुरू हो गयी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री सीबीआई के प्रमुख को हटा ही नहीं सकते क्योंकि हटाना है तो तीन लोगों (प्रधानमंत्री, प्रधान न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष) को यह फैसला करना होगा।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने सीबीआई प्रमुख को हटाने का फैसला डर के मारे लिया क्योंकि 'चौकीदार' को लगा कि अगर जांच हो गयी तो पूरे देश को पता लग जाएगा कि 'चौकीदार' ने ही 30,000 करोड़ रुपये की चोरी करके यह अनिल अंबानी को दिया है।' इसके साथ ही राहुल ने कांग्रेस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। वह इसके बाद सीकर में कांग्रेस की सकंल्प महारैली को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail