Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: वसुंधरा राजे ने कहा-'बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी, विकास एकमात्र एजेंडा है'

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: वसुंधरा राजे ने कहा-'बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी, विकास एकमात्र एजेंडा है'

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा है कि अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और एकबार फिर से राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 03, 2018 21:31 IST
Rajasthan Assembly Election, BJP, Vasundhar
Image Source : INDIA TV Rajasthan Assembly Elections 2018: BJP will retain power, development only agenda, says CM Vasundhara Raje

नई दिल्ली: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दावा है कि अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और एकबार फिर से राजस्थान में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। इंडिया टीवी के दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वसुंधरा राजे ने कहा 7 दिसंबर को होनेवाले चुनाव के लिए उनका सुपर प्लान तैयार है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में उनकी जीती होगी। 

वहीं जब राजे से यह सवाल पूछा गया कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा राजस्थान में बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब होगा, राजे ने कहा- 'राम मंदिर का मुद्दे को राजनीतिक मुद्दे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। यह ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में बीजेपी ने लोगों से वादा किया है और पार्टी इसे निश्चित तौर पर पूरा करेगी।'

ओपिनियन पोल में राजस्थान में बीजेपी की करारी हार के अनुमानों पर उन्होंने कहा कि वे राज्य का दौर कर रही हैं और जमीनी हकीकत ओपिनियन पोल से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा-हम विकास के एजेंडे पर यह चुनाव लड़ रहे हैं। अगर देश और राज्य में विकास की कमी रह गई है तो यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए जो आजादी के बाद लगातार सत्ता में रहे। बीजेपी ने राज्य के लोगों की मांगों को हमेशा सुना है और उसे पूरा करने की कोशिश की है।

यह पूछे जानेपर कि राजपूत आपसे नाराज हैं, वसुंधरा ने कहा- 'राजघराने से होने के बाद भी हमने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की है। चाहे वो राजपूत हों, जाट हों, मीणा हों या फिर गुर्जर हों.. हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में विकास चाहता हूं। मैं सबों के लिए अपना काम जारी रखना चाहती हूं।' 

आपको बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को राजस्थान में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement