नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह लिस्ट जारी की गई है। पहली लिस्ट में कुल 131 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। राज्य में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं। राजस्थान में तेलंगाना के साथ 7 दिसंबर को मतदान होगा।
रविवार को हुई BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भाग लिया। बैठक के बाद जिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई है वह इस तरह से हैं।
चुनावों पर इंडिया टीवी की विशाल कवरेज :
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018