Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. सचिन पायलट ने आप की अदालत में कहा- 'बीजेपी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश करके हमारा काम आसान कर दिया'

सचिन पायलट ने आप की अदालत में कहा- 'बीजेपी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश करके हमारा काम आसान कर दिया'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज कहा कि 'बीजेपी ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश कर हमारा काम आसान कर दिया है।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 28, 2018 23:54 IST
Sachin Pilot
Sachin Pilot

नई दिल्ली: यह विश्वास जताते हुए कि कांग्रेस 'राजस्थान में सरकार बनाने से चंद कदम की दूरी पर है', प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज कहा कि 'बीजेपी ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश कर हमारा काम आसान कर दिया है।' 

जयपुर में आज रिकॉर्ड किए गए इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए पायलट ने कहा- वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के लिए मैं कभी-कभी बीजेपी नेताओं को बधाई देता हूं, नहीं तो कांग्रेस को अपने चुनाव प्रचार में दो से पांच प्रतिशत और ज्यादा प्रयास करना होता। वसुंधरा को बीजेपी के चेहरे के तौर पर पेश करने से अब राजस्थान के मतदाताओं के गुस्से को कोई नहीं रोक सकता है.. वहीं दूसरी तरफ हम सत्ता हासिल करने से चंद कदम की दूरी पर हैं।'पायलट ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल तक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शासन 'अहंकार' से भरा हुआ रहा। 

उन्होंने कहा-'उनके शासन के दौरान 17 से 18 हजार स्कूल बंद हुए, अस्पतालों का निजीकरण हुआ, पेंशन, राशन और स्कॉलरशिप बंद हुए और उनकी सरकार का पूरा ध्यान केवल खनन, पत्थर खनन और शराब के ठेकों पर केंद्रित रहा। 165 विधायकों के साथ वे हमारे राज्य की तस्वीर बदल सकती थीं।'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नेतृत्व के मुद्दे पर सभी सवालों का जवाब यह कहते हुए दिया कि चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल इसका फैसला करेगा। वे यहां तक कह गए कि 'राजस्थान में पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने कभी किसी को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं किया। हम व्यक्ति केंद्रित नहीं, हम विचारधारा और संगठन केंद्रित पार्टी हैं।'

यह पूछे जानेपर कि क्या पार्टी दो शीर्ष प्रतियोगियों में से अपना मुख्यमंत्री चुनेगी, पायलट ने कहा- मैं पूरे गर्व के साथ कहता हूं कि दो क्यों? यह आधे दर्जन हैं, 12 से 14 नेता ऐसे हैं जो इस शीर्ष पद तक पहुंच सकते हैं।'

पायलट ने कहा, 'बीजेपी के अंदर मुख्य टकराव पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच है। इस आंतरिक टकराव के चलते 75 दिनों तक वे राज्य ईकाई का अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर पाए।'​ पायलट ने कहा- 'कांग्रेस में हमारे लिए यह मुद्दा नहीं है कि चुनाव के बाद कौन नेता बनेगा, हमारे लिए गवर्नेंस मुद्दा है।'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इस कथन पर कि उनकी पार्टी राजस्थान में 'अंगद के पांव' की तरह सत्तारूढ़ रहेगी, पायलट ने कहा- 'मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि यह पाप की नगरी लंका नहीं है जहां अंगद के पांव की जरूरत पड़ी थी, राजस्थान योद्धाओं की भूमि है।'' आपको बता दें कि रामायण महाकाव्य के मुताबिक अंगद भगवान राम के सहयोगी वानर राज सुग्रीव का बेटा था और यह कहा जाता है कि कोई भी उसके पांव को डिगा नहीं सकता था।

चुनाव में कांग्रेस के बागियों की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा, 'हर सीट पर 20 से 25 उम्मीदवार थे, फीडबैक और सर्वसम्मति के आधार पर हमने अपने उम्मीदवार तय किए। हर चुनाव में कुछ बागी होते हैं लेकिन लहर और लोगों की भावना ऐसी है कि वोटर बागी, दागी छोड़कर हाथ पर वोट डालेगा।'

पायलट ने आरोप लगाया कि वसुंधरा सरकार के ज्यादातर दावे 'सरासर झूठ' हैं।

उन्होंने कहा, 'कृपया आंकड़ों पर मत जाइये। जयपुर से मुश्किल से 60 किमी की दूरी पर जो गांव हैं वहा और आपको पता चल जाएगा। अजमेर जिले में 1 लाख 20 हजार शौचालय बनाने का दावा किया गया था लेकिन प्रत्येक शौचालय निर्माण पर 12 हजार रूपये का ग्रांट नहीं दिया गया। राज्य में 17 लाख लोगों ने शौचालय बनवाए लेकिन अधिकांश में पानी नहीं है और इसके बाद भी गांवों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित किया गया।'

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने यह वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो रोजगार उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार बिल्कुल पारदर्शी तरीके से चलेगी।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rajasthan Assembly Election 2018 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement