राजस्थान में चुनावी संग्राम अपने अंतिम पड़ाव पर है। लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता अपनी आखिरी आहुति देखकर राजस्थान की नई सरकार की नीव आज रख देगी। हालांकि, प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, इस पर आखिरी मौहर 11 दिसंबर को लगेगी। लेकिन, मतदान से पहले ही BJP ने एक मामले में अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है।
क्या है चुनावी स्थिति?
इससे पहले कि हम आपको ये बताएं कि कैसे और किस मामले में BJP सबसे आगे है। आप यहां की चुनावी स्थिति पर नजर डालिए। राजस्थान में विधानसभी की कुल 200 सीटें हैं, जिनमें से 199 पर आज मतदान हो रहा है। चुनावी मैदान में कुल 2274 प्रत्याशी है, जिसमें महिला प्रत्याशी 182 और पुरुष प्रत्याशी 2092 है। यहां तक तो सब बढ़िया है, लेकिन यहां से आगे के आंकड़ें गौर देने वाले हैं।
BJP ने कैसे मारी बाजी?
आज हो रहे मतदान के लिहाज से BJP ने सभी 199 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि कांग्रेस ने 195 उम्मीदवार, बीएसपी ने 190 उम्मीदवार और 'आप' ने 141 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। इस इस हिसाब से BJP ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। और, यहीं पर BJP ने बाजी मारी है। अब जब बात उम्मीदवारों की हो रही है तो एक बार जाति के आधार पर भी उम्मीदवारों के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
जाति-वर्ग उम्मीदवार
जाति बीजेपी कांग्रेस
राजपूत 26 15
जाट 29 32
ब्रहामण 19 22
मुस्लिम 01 15
एससी 34 35
एसटी 28 29
जैन 14 12
सुरक्षा का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर
मतदान निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से करवाने का जिम्मा 1,44,941 जवानों पर होगा जिनमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां शामिल हैं। राज्य में कुल 387 नाके और चैक पोस्ट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता है।