Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018
  4. राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP काट सकती है मौजूदा 80 विधायकों के टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP काट सकती है मौजूदा 80 विधायकों के टिकट

पार्टी सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व को यह चिंता है कि अगर मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाता है तो उनके समर्थकों की नाराजगी को कैसे कम किया जाए।

Edited by: India TV News Desk
Published : Oct 25, 2018 07:40 pm IST, Updated : Oct 25, 2018 07:40 pm IST
vasundhara raje and amit shah- India TV Hindi
vasundhara raje and amit shah

जयपुर: छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 मौजूदा विधायकों का टिकट कटने से राजस्थान में पार्टी के कई मौजूदा विधायकों की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश भाजपा के सूत्र मान रहे हैं कि पार्टी राजस्थान में अपने लगभग 80 मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व को यह चिंता है कि अगर मौजूदा विधायकों का टिकट काटा जाता है तो उनके समर्थकों की नाराजगी को कैसे कम किया जाए। भाजपा के स्थानीय नेता मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

राजस्थान में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने हालांकि हाल ही में कहा था कि पार्टी किसी सीट विशेष पर प्रत्याशी बदल सकती है लेकिन प्रत्याशियों को सीट बदलने की अनुमति नहीं होगी। जावड़ेकर ने कहा था, ‘'प्रत्याशियों की सूची घोषित होने दीजिए। हम किसी प्रत्याशी को तो बदल सकते हैं लेकिन प्रत्याशियों को सीट बदलने की अनुमति नहीं होगी।'’ यानी पार्टी की ओर से जिस नेता ने जिस सीट से चुनाव लड़ा, वह उसी पर आगे चुनाव लड़ेगा।

जावड़ेकर के साथ-साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना स्पष्ट कर चुके हैं कि पार्टी के टिकट पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे लेकिन उनके 'जीतने की क्षमता' भी देखी जाएगी।

राजस्थान की 200 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Rajasthan Assembly Election 2018 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement