Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, बबुआ इसलिए नोटबंदी का विरोध करते थे- योगी आदित्यनाथ

आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, बबुआ इसलिए नोटबंदी का विरोध करते थे- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था! आज गरीबों के मकान बन रहे हैं। पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 27, 2021 16:53 IST
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा
Image Source : INDIA TV सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा

Highlights

  • सीएम योगी ने इत्र कारोबारी प्रकरण को लेकर अखिलेश यादव पर किया पलटवार
  • अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था! - योगी आदित्यनाथ
  • विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर केवल भाजपा ही कार्य कर सकती है- योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सीतापुर में इत्र कारोबारी के यहां करोड़ों का कैश मिलने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीतापुर में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'मैंने आज तक सुना और धार्मिक ग्रंथों में ये बात देखता था कि देवी लक्ष्मी दीपावली के दिन दीपोत्सव के साथ आती हैं लेकिन इन पापियों ने उन्हें दीवारों में बंद करके रखा है। सपा नेताओं के घरों में दीवारों से भी अब देवी लक्ष्मी निकलने लग गई हैं।' सीएम योगी ने यहां 116 करोड़ रुपए लागत की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था! आज गरीबों के मकान बन रहे हैं। पहले यह पैसा कहां चला जाता था? यह गरीबों का ही पैसा है, जो सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता लूटकर अपने घरों को बनाते थे।' योगी आदित्यनाथ ने जनसबा को संबोधित करते हुए कहा कि बबुआ को इस बात की चिढ़ हो गई है कि UP के नौजवानों को स्मार्टफोन और टैबलेट क्यों मिल रहे हैं? ये स्मार्टफोन गरीब, प्रदेश की बेटियों के हाथ में आए, टैबलेट का लाभ ऑनलाइन शिक्षा के लिए हमारे नौजवान को मिले ये समाजवादी खानदान कैसे बर्दाश्त कर सकता है। 

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'लंबे समय तक शासन करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की विकासपरक सोच नहीं थी। कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि उसने प्रदेश और देश में साढ़े 5 दशक तक शासन किया फिर प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बन पाया? विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर केवल भारतीय जनता पार्टी ही कार्य कर सकती है और भारतीय जनता पार्टी ने यह कार्य करके दिखाया भी है।'

योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि देख लीजिए, कानपुर और कन्नौज में क्या हो रहा है, गरीबों की कमाई का पैसा दीवारों से निकल रहा है। पहले की सरकारों में  गरीबों की कमाई पर माफिया राज करते थे। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जाता था। व्यापारियों का शोषण होता था। अब ऐसा नहीं होगा। अंतर आपको दिख रहा होगा। सरकारी जमीनों और गरीबों-दलितों की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। भय मुक्त समाज की परिकल्पना साकार की जा रही है, अवैध कमाई की इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है।

बता दें कि, काली कमाई के जरिए करोड़ों का व्यापार करने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी रविवार देर रात की गई है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर से अब तक करीब 280 करोड़ रुपये नकद बरामद हो चुके हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement