Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. येलहंका सीट: बीजेपी बचा पाएगी अपना किला या इस बार नई पार्टी को मिलेगा मौका? कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

येलहंका सीट: बीजेपी बचा पाएगी अपना किला या इस बार नई पार्टी को मिलेगा मौका? कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

साल 2018 में बीजेपी ने येलहंका सीट जीती थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एसआर विश्वनाथ ने जेडी-एस नेता एएम हनुमंठेगौड़ा को 42503 मतों के अंतर से हराया था। बीजेपी के साथ एक फायदा है क्योंकि यह राज्य में सत्ताधारी पार्टी है और लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र दोनों ही भगवा पार्टी के हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 06, 2023 11:50 IST, Updated : May 06, 2023 11:50 IST
yelahanka Constituency Election
Image Source : FILE येलहंका में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

Yelahanka Election 2023: येलहंका विधानसभा क्षेत्र, कर्नाटक विधानसभा की 225 सीटों में से एक, बैंगलोर शहरी जिले में स्थित है। यह चिकबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसका नेतृत्व इस समय बीजेपी नेता बीएन बचे गौड़ा द्वारा किया जा रहा है। 

साल 2018 में बीजेपी ने येलहंका सीट जीती थी। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के एसआर विश्वनाथ ने जेडी-एस नेता एएम हनुमंठेगौड़ा को 42503 मतों के अंतर से हराया था। बीजेपी के साथ एक फायदा है क्योंकि यह राज्य में सत्ताधारी पार्टी है और लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र दोनों ही भगवा पार्टी के हैं।

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 3,600 से अधिक उम्मीदवारों ने कुल 5,102 नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हुई थी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल थी। 

5 करोड़ से ज्यादा मतदाता

कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीटें अनुसूचित जाति और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। मतगणना 13 मई को है। राज्य में 5.24 करोड़ मतदाता और 58,282 मतदान केंद्र हैं। एक नामांकन "अन्य लिंग" के उम्मीदवार द्वारा दायर किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement