Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कैसी है चुनावी बयार, किसकी बनेगी सरकार? बता रही है जनता, क्योंकि 'ये पब्लिक है, सब जानती है'

कैसी है चुनावी बयार, किसकी बनेगी सरकार? बता रही है जनता, क्योंकि 'ये पब्लिक है, सब जानती है'

देश को जानना, समझना और परखना है, तो जनाब पहले य़ूपी को समझिये। इससे अच्छा जरिया यूपी की नब्ज टटोलने का और क्या हो सकता है जब खुद उत्तर प्रदेश की पारखी जनता आपको बताये–अपने दिल की बात–क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 10, 2022 17:42 IST
ye public hai sab jaanti hai- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ye public hai sab jaanti hai

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) होने जा रहे हैं और देश का सबसे बड़ा राज्य होने की वजह से हर राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। कहा भी जाता है कि केंद्र की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है। यानी किसी दल को अगर केंद्र में सरकार बनानी है तो उस दल को उत्तर प्रदेश की राजनीति में पकड़ मजबूत करनी पड़ेगी। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को कई नई सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी की सक्रियता यूपी में लगातार बढ़ रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, सरयू नहर परियोजना, काशी कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट की सौगात पीएम मोदी ने यूपी को दी है, लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या ये सौगातें योगी सरकार की वापसी में मददगार साबित होंगे? 

देश को जानना, समझना और परखना है, तो जनाब पहले य़ूपी को समझिये। इससे अच्छा जरिया यूपी की नब्ज टटोलने का और क्या हो सकता है जब खुद उत्तर प्रदेश की पारखी जनता आपको बताये–अपने दिल की बात–क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है।

इंडिया टीवी के रिर्पोटर पहुंचे हुए हैं, उत्तर प्रदेश के हर जिले में। मिल रहे हैं हर उस धुरंधर से जिसकी उंगलियों पर है उसके इलाके का समीकरण। बात हो रही है, बहस हो रही है, विवाद हो रहा है, संवाद हो रहा है–जनता सवाल पूछ रही है, धुरंधर जवाब दे रहे हैं – इस सवाल, जवाब के दरमियां वे बातें निकल रही हैं जिन्हें देखकर, सुनकर आप कह उठेंगे–ये पब्लिक है, सब जानती है। तो अपने इलाके में हमें बुलाने के लिए रजिस्टर कीजिए हमारी वेबसाइट www.indiatv.in पर। रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें....

ये भी देखें....

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement