Highlights
- चुनाव 2022: मेरठ से ग्राउंड रिपोर्ट
- 2017 में भाजपा को मेरठ शहर सीट से 38.8 प्रतिशत वोट मिले
- सपा के रफीक अंसारी हैं यहां से मौजूदा विधायक
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही विधानसभा (Assembly Elections 2022) होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम Meerut City Assembly Seat की जनता के बीच पहुंची। भाजपा (BJP) ने 2017 में मेरठ जिले की 7 में से 6 सीटों पर चुनाव जीता था, वहीं Samaajwadi Party (SP) ने इस सीट पर भाजपा को पटखनी दी थी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई इस सीट से चुनाव हार गए थे।
मेरठ के वोटरों ने कहा कि मेरठ शहर बहादुरों का शहर है, यहां 1857 में आजादी की जंग की शुरुआत हुई। मुस्लिम मतदाताओं ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम करके मुसलमानों को क्यों डराया जा रहा है? हम डरने वाले नहीं हैं, हम मुसलमान हैं और मुसलमान ही रहेंगे। बीजेपी से ज्यादा समाजवादी पार्टी हिंदू-मुसलमान कर रही है। समाजवादी पार्टी मुसलमानों को डराकर वोट लेना चाहती है। ऐसे ही बहुजन समाज पार्टी और अन्य पार्टियां भी ऐसे ही कर रही हैं। मुसलमानों की जिम्मेदारी नहीं है बीजेपी को हराना। इन पार्टियों की भी जिम्मेदारी है कि आपस में मिलकर इलेक्शन लड़ें। मेरठ के लोगों ने और क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो...