Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: "ना जिन्ना से मतलब, ना तालिबान से", इस बार Deoband में क्या फिर से खिलेगा 'कमल'? देखें Video

Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: "ना जिन्ना से मतलब, ना तालिबान से", इस बार Deoband में क्या फिर से खिलेगा 'कमल'? देखें Video

देवबंद एक मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां करीब एक लाख से अधिक वोटर हैं। लोगों ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में ये भी कहा कि देवबंद मोहब्बत का पैगाम है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 13, 2022 10:51 IST

Highlights

  • देवबंद में 14 फरवरी को मतदान
  • 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी जीत

Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में होने हैं। यूपी का देवबंद लगातार विवादों में बना रहता है। कभी जिन्ना की वजह से तो कभी तालिबान की वजह से... लेकिन, वास्तव में देवबंद के मुसलमान क्या सोचते हैं? उनका इस बार चुनावी नजरिया क्या है, इसे जानने के लिए  'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम देवबंद के मुसलमानों के बीच पहुंच चुनावी चर्चा की। लोगों ने यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर भी अपनी बात रखी। लोगों ने कहा कि जिन्ना ने अलग रहना पसंद किया, हमें साथ रहना पसंद है।

गौरतलब है कि देवबंद एक मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां करीब एक लाख से अधिक मुसलमानों के वोट हैं। लोगों ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में ये भी कहा कि देवबंद  मोहब्बत का पैगाम है। यहां से 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी। अब देखना होगा कि इस बार के चुनाव में क्या फिर से देवबंद की जनता कमल खिलाती है? पूरी चर्चा यहां देखें...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement