Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा करने के बाद राजनीतिक दलों ने उसके इस फैसले का स्वागत करते हुए अपनी-अपनी जीत के पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी चुनावी माहौल के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम अजगरा में जनता के बीच पहुंची जहां उनसे यहां के प्रमुख मुद्दों को लेकर बातचीत की। 2017 में इस सीट से SBSP- BJP गठबंधन के उम्मीदवार कैलाश नाथ सोनकर ने जीत हासिल की थी लेकिन इस बार SBSP ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान किया है।
अजगरा विधानसभा सीट पर एक वोटर ने कहा कि इस बार भाजपा जीतेगी वहीं एक अन्य वोटर ने कहा कि अखिलेश यादव पढ़े-लिखे हैं और उनकी सरकार आएगी। वहीं, एक अन्य वोटर ने कहा, मैं गर्व से कहता हूं कि बीजेपी को छोड़कर कोई भी पार्टी ना देश का सम्मान करती है, ना सेना का सम्मान करती है और ना ही उनमें आस्था है। 2014 में नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद सारे राजनीतिक दल टीका चंदन लगाकर मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं हिंदू हूं। बनारस के अजगरा के लोगों ने योगी सरकार को लेकर और क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो...