Highlights
- इस बार सात चरणों में यूपी का चुनाव
- 7 मार्च को यहां होगा मतदान
- जानें- बीजेपी का पलड़ा कितना भारी?
Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। वहीं, मतगणना 10 मार्च को होगा। वाराणसी सीट सबसे अहम है क्योंकि, ये धर्मनगरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र आता है। पीएम मोदी यही से सांसद है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही काशी विश्वनाथ कोरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण किया है। काशी को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार (UP BJP Government) भी कई योजनाओं पर काम कर रही है। काशी में 7 मार्च को आखिरी चरण में मतदान होना है। ऐसे में जनता ने इस बार किस दल के खाते में जीत का आशीर्वाद देने की योजना बनाई है। करीब 5 सालों में काशी पहले से कितनी बदली है, क्या अभी भी बाबा विश्वनाथ के दरबार में मोदी लहर की गूंज है।
जायजा लेने के लिए 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम अबकी बार काशी (Kashi) की जनता के बीच पहुंची। हमने जानने की कोशिश की कि यहां के लोग 'अबकी बार किसकी सरकार' बनाने के मूड में हैं। चुनावी चर्चा को यहां देखें...