Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे: अखिलेश यादव

किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 28, 2022 19:50 IST
किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे: अखिलेश यादव
Image Source : ANI किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे: अखिलेश यादव

Highlights

  • अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला
  • उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए- अखिलेश यादव
  • प्रशासन रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा, जयंत चौधरी ने आरोप लगाया

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सपा-रालोद गठबंधन उत्तर प्रदेश में किसानों के खिलाफ कोई गलत कानून लागू नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा)-रालोद के सरकार में आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और सिंचाई शुल्क भी माफ होगा। 

सपा प्रमुख ने कहा कि उनके गठबंधन की सरकार के आने पर किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद के लिए सरकार की तरफ से जो इंतजाम करने पड़ेंगे, वे किए जाएंगे। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार आने पर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए इंतजार न करना पड़े। वह यहां राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मैं भाजपा को याद दिलाना चहाता हूं कि अब जब चुनाव आ गया है तो अपना संकल्प पत्र पढ़ें और देंखें कि जो वादे उन्होंने किए वह पूरे हुए या नहीं। उनका हर वादा जुमला निकला, झूठे विज्ञापन दिए। मुझे उम्मीद है कि इस बार सपा-RLD की जीत होने जा रही है। 

अखिलेश यादव ने केंद्र द्वारा वापस लिए गए तीन कृषि कानूनों का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं किसान भाइयों को सावधान करना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो बिना बताए भी कुछ फैसले व कानून लाएगी। इसलिए रालोद और समाजवादी पार्टी का गठबंधन किसानों को भरोसा दिलाता है कि ऐसा कोई भी कानून उप्र में कभी लागू नहीं होने दिया जाएगा।’’ वहीं, पत्रकार वार्ता में जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रशासन रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement