उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने में सफल भले ही हो गई हो लेकिन सीएम कौन होगा इसे लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है । इसी उलझन को सुलझाने के लिए आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है ।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?
दिल्ली में मंगलवार को पार्टी की अहम बैठक होनी है । इस बैठक मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद होंगा । बैठक मे शामिल होने के लिए उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है । पार्टी के संसदीय बोर्ड की तरफ से उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पहले ही नियुक्त कर चुका है ।
धामी की हार ने बढ़ाई मुश्किलें
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे लड़ा गया था । पार्टी उनके चेहरे पर चुनाव जीतने मे कामयाब तो हो गई लेकिन पुष्कर धामी विधानसभा चुनाव हार गए । इसके बाद से ही पार्टी के अंदर सीएम को लेकर नेताओं के बीच रस्साकशी तेज हो गई है । पार्टी मे अंदरुनी कलह ना पैदा हो जाए इसीलिए जल्द से जल्द सीएम पद का ऐलान किया जा सकता है