Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम ? दिल्ली मे होगा मंथन

कौन बनेगा उत्तराखंड का सीएम ? दिल्ली मे होगा मंथन

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत भले ही हासिल की हो लेकिन पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद से अगला सीएम कौन बनेगा इस पर संशय बरकरार है । दिल्ली में आज उत्तराखंड के सीएम के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा

Edited by: India TV News Desk
Updated : March 15, 2022 10:44 IST
Pushkar Singh Dhami
Image Source : INDIA TV Pushkar Singh Dhami

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोबारा सरकार बनाने में सफल भले ही हो गई हो लेकिन सीएम कौन होगा इसे लेकर पेंच अभी तक फंसा हुआ है । इसी उलझन को सुलझाने के लिए आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है । 

कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? 

दिल्ली में मंगलवार को पार्टी की अहम बैठक होनी है । इस बैठक मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष मौजूद होंगा । बैठक मे शामिल होने के लिए उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है । पार्टी के संसदीय बोर्ड की तरफ से उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पहले ही नियुक्त कर चुका है । 

धामी की हार ने बढ़ाई मुश्किलें 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे लड़ा गया था । पार्टी उनके चेहरे पर चुनाव जीतने मे कामयाब तो हो गई लेकिन पुष्कर धामी विधानसभा चुनाव हार गए । इसके बाद से ही पार्टी के अंदर सीएम को लेकर नेताओं के बीच रस्साकशी तेज हो गई है ।  पार्टी मे अंदरुनी कलह ना पैदा हो जाए इसीलिए जल्द से जल्द सीएम पद का ऐलान किया जा सकता है 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement