वढवाण सीट पर बाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी। ऐसे में भाजपा के जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना ने आप के हितेंद्रकुमार भगवानजीभाई पटेल को 65489 वोटों से हरा दिया है। जगदीशभाई प्रभुभाई मकवाना को 105903 वोट मिले हैं। तो, वहीं AAP प्रत्याशी हितेंद्रकुमार भगवानजीभाई पटेल को 40414 वोट मिले। बात, अगर कांग्रेस की करें तो इस सीट पर इसे महज 1005 वोट ही मिले।
पिछले चुनाव का वढवाण सीट का परिणाम
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े धनजीभाई पटेल (मेकसन) ने कांग्रेस उम्मीदवार पटेल मोहनभाई डाहयाभाई को 19524 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में धनजीभाई को 89595 वोट मिले थे जबकि मोहनभाई 70071 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 1312 वोटों के साथ नोटा पांचवें नंबर पर था। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 2022 के चुनाव में बीजेपी अपनी जीत को बरकरार रख पाती है या नहीं।