Highlights
- यूपी में पहले चरण में 58 सीटों के लिए मतदान हो रहा है
- कड़ाके की ठंड के बीच लोग भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे
- बीजेपी नेता शशिकांत शर्मा ने मथुरा में वोट डाला
उत्तर प्रदेश की 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान कई पोलिंग बूथ पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोगों में भी मतदान करने को लेकर एक उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रशासन की जमीनी स्तर पर ये सुनिश्चित कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।
शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा, 'सभी बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है। कई बूथ से EVM से संबंधित शिकायत मिली थीं, हमने उन सभी मशीनों को बदल दिया है। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।'
यूपी में इस बार कई वोटर्स पहली बार भी मतदान कर रहे हैं। ज़िक्रा भी ऐसी ही वोटर हैं जो पहली बार मतदान कर रही हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए ज़िक्रा ने कहा, 'अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मतदान करने के बाद मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं।'
बीजेपी नेता शशिकांत शर्मा ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। शशिकांत शर्मा ने कहा, 'ये साधारण चुनाव नहीं है बल्कि ये महिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए मतदान है। पिछले पांच सालों में हमने इसकी नींव रखी है।'
दूसरी तरफ, जयंत चौधरी ने कहा, 'मैं हर व्यक्ति से घर से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील करूंगा। यूपी की जनता को इस बार ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो उनका ध्यान रखे। लोग भी अपने आसपास रहने वाले साथियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।'