Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. भरूच से भाजपा की प्रचंड जीत, रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने मारी बाजी

भरूच से भाजपा की प्रचंड जीत, रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने मारी बाजी

भरूच से भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। बीजेपी के रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने इस सीट से बाजी मारी है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 21, 2022 22:05 IST, Updated : Dec 08, 2022 20:34 IST
भरूच में मुस्लिम और आदिवासी वोटरों का वर्चस्व
Image Source : INDIA TV भरूच में मुस्लिम और आदिवासी वोटरों का वर्चस्व

Gujarat Election Result 2022: भरूच विधानसभा सीट रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 64473 वोट से बाजी मारी। 

पीछे रह गए कांग्रेस और आप के उम्मीदवार

वहीं इस सीट से आप और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जयकांतभाई बहेचरभाई पटेल रहे। जयकांतभाई बहेचरभाई पटेल को कुल 44182 वोट प्राप्त हुए। वहीं आप के उम्मीदवार मनहरभाई मगनभाई परमार 14514 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले रमेशभाई नारणदास मिस्त्री को कुल 108655  मिले। 

कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 93 हजार 32 है   

यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल जिला के नाम से जाना जाता है। इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 93 हजार 32 है। इसमें से एक लाख 49 हजार 550 पुरुष और एक लाख 43 हजार 459 महिला वोटर हैं। यहां के वर्तमान विधायक भाजपा के दुष्यंतभाई पटेल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail