Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Voter ID card: आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो न हों परेशान, जानें कैसे डाल सकते हैं वोट?

Voter ID card: आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड, तो न हों परेशान, जानें कैसे डाल सकते हैं वोट?

यदि आप सिर्फ इस वजह से वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं कि आपके पास वोटर आई कार्ड नहीं है, लेकिन वोट बन चुका है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है।जानिए तरीका कि ऐसी कंडिशन में किस तरह वोट डाल सकते हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 10, 2022 13:35 IST
Voter ID Card- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Voter ID Card

Voter ID card: आज उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला यहां के 2.27 करोड़ वोटर्स कर रहे हैं। यदि आप सिर्फ इस वजह से वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं कि आपके पास वोटर आई कार्ड नहीं है, लेकिन वोट बन चुका है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है।जानिए तरीका कि ऐसी कंडिशन में किस तरह वोट डाल सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश में चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है। वहीं पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश की कुल 58 सीटों के लिए वोट डाला जा रहा है। वहीं आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, लेकिन, आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम हो गया है तो परेशान होने की आपको जरूरत नहीं हैं। अगर आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में शामिल है तो आप वोट दे सकते हैं। इसके लिए आपके पास 11 डॉक्यूमेंट्स में से एक होना चाहिए। इसके बाद आप आसानी से वोटिंग सेंटर पर वोट दे सकते हैं। लेकिन वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।

इन तरीकों से पता लगा सकते हैं वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

-वोटर लिस्ट में नाम पता लगाने के लिए सबसे पहले आप Electoralsearch.in पर जाएं।

-इसके बाद आप यहां लॉगइन करें।
-यहां आपको नाम चेक करने के दो तरीके मिलेंगे।
-पहला कि आप अपना नाम, DOB और बाकी डिटेल्स डालकर चेक कर लें।
-इसके अलावा आप EPIC नंबर दर्ज करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।
-आपको बता दें कि EPIC नंबर Voter Identity नंबर भी कहा जाता है।
-इस नंबर की मदद से आप Voter List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
-इसके अलावा आप चुनाव आयोग की टोल फ्री नंबर 1800111950 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से बिना वोटर आईडी के भी आप वोट डाल सकते हैं-
-पैन कार्ड (PAN Card)
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
-बैंक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक (Bank Passbook)
-राज्य या केंद्र सरकार की सर्विस आईडी (Service ID Of Government)
-मनरेगा कार्ड
-नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) का स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card)
-पेंशन संबंधी डॉक्यूमेंट
-प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement