Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Vadgam Assembly Election Results 2022 Live: वडगाम विधानसभा सीट पर जिग्नेश मेवाणी को मिली जीत

Vadgam Assembly Election Results 2022 Live: वडगाम विधानसभा सीट पर जिग्नेश मेवाणी को मिली जीत

गुजरात के बनासकांठा जिले में पड़ने वाली वडगाम विधानसभा सीट पर चुनावों के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था। वडगाम विधानसभा सीट पर जिग्नेश मेवाणी को जीत गई है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @JournoVineet
Published : Dec 08, 2022 7:15 IST, Updated : Dec 08, 2022 18:54 IST
Vadgam Constituency Result, Vadgam Election Results, Vadgam Election Results 2022
Image Source : FILE वडगाम से कांग्रेस के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी मैदान में हैं।

बानसकांठा: गुजरात विधानसभा चुनाव की वीआईपी सीटों में से एक वडगाम सीट से कांग्रेस के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी को जीत मिल गई है। मेवाणी को 94,765 मत मिले हैं वहीं मेवाणी के मुकाबले बीजेपी के मणिभाई वाघेला को 89,837 वोट मिले हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने दलपतभाई भाटिया पर दांव खेला है, जिनको महज 4,493 वोट से काम चलाना पड़ा है। सूबे में एक और पांच दिसंबर को 2 चरणों में वोट डाले गए थे। गुजरात के बनासकांठा जिले में पड़ने वाली वडगाम विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। 

 

Vadgam Assembly Election Results 2022 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 1:44 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जिग्नेश मेवाणी 1200 वोटों से पिछड़े

    Image Source : ECI
    जिग्नेश मेवाणी 1200 वोटों से पिछड़े

  • 1:41 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जिग्नेश मेवाणी 1200 वोटों से पिछड़े

    कांग्रेस के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी फिर करीब 1200 मतों से पिछड़ गए हैं। मेवाणी  को फ़िलहाल 36901 मत मिले हैं वहीं मेवाणी के मुकाबले बीजेपी के मणिभाई वाघेला को 38093 वोट मिले हैं 

  • 11:38 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेवाणी सिर्फ 400 मतों से आगे

    जिग्नेश मेवाणी करीब 400 वोटों से आगे चल रहे हैं। मेवाणी  को फ़िलहाल 26294 मत मिले हैं वहीं मेवाणी के मुकाबले बीजेपी के मणिभाई वाघेला को 25874 वोट मिले हैं

  • 10:27 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेवाणी 1700 वोटों से पीछे

    जिग्नेश मेवाणी करीब 1700 वोटों से पीछे चल रहे हैं। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवाणी को अब तक 7403 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के मणिभाई वाघेला को 9136 मत मिले हैं। वहीं आप के दलपत भाई को 866 वोट मिले हैं। 

  • 9:51 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मेवाणी को फिर बढ़त

    वडगाम सीट से कांग्रेस के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी फिलहाल एक बार फिर आगे चल रहे हैं। 

  • 8:28 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    जिग्नेश मेवाणी फिलहाल पीछे

    गुजरात के बनासकांठा जिले में पड़ने वाली वडगाम विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान हुआ था। इस सीट से कांग्रेस के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी फिलहाल पीछे चल रहे हैं।

  • 8:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    वडगाम विधानसभा सीट पर थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू

    गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना अब से थोड़ी ही देर में शुरू हो गई है। सूबे में एक और पांच दिसंबर को 2 चरणों में वोट डाले गए थे।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वडगाम सीट पर 5 दिसंबर को हुआ था मतदान

    गुजरात के बनासकांठा जिले में पड़ने वाली वडगाम विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान हुआ था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement