Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड ? जानें, सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड ? जानें, सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित की जाएगी जो राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 12, 2022 11:41 IST
Pushkar Dhami, CM, Uttarakhand
Image Source : PTI Pushkar Dhami, CM, Uttarakhand

Highlights

  • चुनाव जीतने के बाद एक कमेटी का गठन किया जाएगा-धामी
  • कमेटी यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी-धामी
  • सभी नागरिकों के लिए समान कानून-धामी

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में बीजेपी की अगली सरकार बनते ही शपथ ग्रहण के तुरंत बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि  न्यायविदों, सेवानिवृत जनों, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य लोगों की एक कमेटी गठित की जाएगी जो राज्य के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी। धामी ने कहा-'इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक, ज़मीन जायदाद और उत्तराधिकार जैसे विषयों पर सभी नागरिकों के लिए समान कानून हो, चाहे वे किसी भी धर्म में विश्वास रखते हों।'

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकारों को बल मिलेगा। 

स्रोत-एएनआई

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement