Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने गैर जमानती वारंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नेस्तनाबूद करेंगे

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने गैर जमानती वारंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नेस्तनाबूद करेंगे

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, '8 साल पुराने केस में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते ही दूसरे दिन गैर जमानती वारंट जारी हुआ। इस प्रकार से दर्जनों केस भी लगेंगे तो स्वामी प्रसाद मौर्य का मनोबल कमजोर नहीं होगा, ये जितना छेड़ेंगे हम उतनी ही तेजी से इनपर हमलावर होकर नेस्तनाबूद करेंगे।' 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 13, 2022 15:23 IST
स्वामी प्रसाद मौर्य अपने गैर जमानती वारंट पर बोले,  कहा- नेस्तनाबूद करेंगे- India TV Hindi
Image Source : ANI स्वामी प्रसाद मौर्य अपने गैर जमानती वारंट पर बोले,  कहा- नेस्तनाबूद करेंगे

Highlights

  • बीजेपी छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने गैर जमानती वारंट पर तोड़ी चुप्पी
  • यूपी चुनाव से पहले लगातार बीजेपी को लग रहे बड़े झटके
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दिया

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को लगातार झटके लग रहे हैं। यूपी में दल-बदल का दौर जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दे दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपने गैर जमानती वारंट पर चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, '8 साल पुराने केस में मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते ही दूसरे दिन गैर जमानती वारंट जारी हुआ। इस प्रकार से दर्जनों केस भी लगेंगे तो स्वामी प्रसाद मौर्य का मनोबल कमजोर नहीं होगा, ये जितना छेड़ेंगे हम उतनी ही तेजी से इनपर हमलावर होकर नेस्तनाबूद करेंगे।' 

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को लगातार लग रहे बड़े झटके

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार यूपी बीजेपी के विकेट गिर रहे हैं, जिसने पार्टी हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक योगी कैबिनेट से मंत्रियों के इस्तीफे की बात करें तो राज्य सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वन पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने इस्तीफा दे दिया है। आज ही आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। वहीं फिरोजाबाद के शिकोहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है। कानपुर के बिल्हौर से विधायक रहे भगवती प्रसाद सागर ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। संतकबीरनगर से विधायक रहे दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे भी बीजेपी का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए हैं। 

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बुधवार को सुलतानपुर की एक अदालत ने देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मौर्य के खिलाफ 18 दिसंबर 2014 को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन इस मामले में मौर्य ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था। उन्होंने बताया कि छह माह की अवधि पूरी हो जाने पर अदालत में आज 12 जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य को हाजिर होने था, मगर उनके उपस्थित नहीं होने पर अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। मामले में अगली सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी।

जानिए यूपी चुनाव का पूरा कार्यक्रम

यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Result Date) के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।

  • पहला फेज: 10 फरवरी (58 सीटें )
  • दूसरा फेज-14 फरवरी (55 सीटें )
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी (59 सीटें )
  • चौथा फेज- 23 फरवरी (60 सीटें )
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी (60 सीटें )
  • छठा फेज- 3 मार्च (57 सीटें )
  • सातवां फेज- 7 मार्च (54 सीटें )

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement