Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात

यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात

असीम अरुण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'प्रिय मित्रों, आपकों यह अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने एच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं। मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मा. योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा।'

Written by: Gaurav Shukla @gshukla234
Updated on: January 08, 2022 20:12 IST
यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बा- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, फेसबुक पोस्ट में लिखी ये बात 

Highlights

  • कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली
  • असीम अरुण भाजपा की टिकट पर कन्नौज की किसी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यूपी में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 10 मार्च को मतगणना होगी। इस बीच यूपी के कानपुर से बड़ी खबर आ रही है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है।  असीम अरुण ने अपने फेसबुक अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। असीम अरुण ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं राजनीति में उतरकर जनता की सेवां करुंगा। 

असीम अरुण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि 'प्रिय मित्रों, आपकों यह अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने एच्छिक सेवा निवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं। मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि मा. योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के योग्य समझा।'

असीम अरुण ने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा 'मैं प्रयास करूंगा कि पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाएं दूं और पार्टी में विविध अनुभव के व्यक्तियों को शामिल करने की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल को सार्थक बनाऊं।'

यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, Facebook पोस्ट में लिखी ये

Image Source : FACEBOOK
यूपी चुनाव 2022: कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ज्वाइन करेंगे बीजेपी, Facebook पोस्ट में लिखी ये बात 

जानिए असीम अरुण के बारे में

बता दें कि, कानपुर शहर के पहले पुलिस कमिश्नर बनाए गए असीम अरुण मूल रूप से कानपुर मंडल के जनपद कन्नौज के निवासी हैं। असीम अरुण 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 3 अक्टूबर 1970 को इनका जन्म बदायूं में हुआ था। इनके पिता श्री रामअरुण की गिनती भी प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस में होती थी। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी का पद भी संभाला था। असीम की मां शशि अरुण जानी-मानी लेखिका हैं। बताया जा रहा है कि, असीम अरुण भाजपा की टिकट पर कन्नौज की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement