Highlights
- 300+ का लक्ष्य लेकर लोगों तक पहुंचेगी बीजेपी
- दिग्गज नेता अलग-अलग जिलों से संभालेंगे मोर्चा
लखनऊ: विधानसभा चुनाव में 300 प्लस सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी आज से उत्तर प्रदेश में जन विश्वास यात्रा नाम से मेगा प्रचार कार्यक्रम शुरू कर रही है। बीजेपी की ये जन विश्वास यात्रा यूपी में आज एक साथ 6 जगहों से लॉन्च की जाएगी। सभी छह जगहों पर पार्टी के अलग-अलग बड़े नेता यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। जन विश्वास यात्रा की शुरुआत के लिए आज यूपी में खुद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग जगहों पर मौजूद रहेंगे। सभी छह जन विश्वास यात्रा 10 जनवरी को लखनऊ में खत्म होगी और कहा जा रहा है कि उसी दिन पीएम मोदी की लखनऊ में मेगा रैली भी हो सकती है।
कहां-कहां से शुरू होगी जन विश्वास यात्रा और पार्टी के कौन से नेता उसे हरी झंडी दिखाएंगे?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के गोवर्धन से शुरू होने वाली जन विश्वास यात्रा का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, संतोष गंगवार और एटा के सांसद राजवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा मथुरा से अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, बदायूं और शाहजहांपुर होते हुए पीलीभीत में समाप्त होगी।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराजा सुहेलदेव राजभर और रामायण मेला के प्रणेता डॉ. राममनोहर लोहिया की जन्मस्थली अम्बेडकरनगर से जन विश्वास यात्रा शुरू करेंगे। उनके साथ यहां प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ कौशल किशोर भी शामिल होंगे। अंबडेकर नगर से शुरू होने वाली ये यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनके साथ यहां डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी रहेंगी। झांसी से शुरू होकर यह यात्रा ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद और कानपुर देहात होते हुए कानपुर तक जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर के विदुर कुटी से शुरू होने वाली जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ यहां यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी शामिल होंगे। बिजनौर से शुरू होकर यह यात्रा मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल से होते हुए रामपुर तक जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बलिया में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे। यहां से शुरू होने वाली यात्रा बलिया से होते हुए मऊ, आज़मगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती तक जाएगी।
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से शुरू होने वाली जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी। यात्रा गाजीपुर से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर होते हुए अमेठी तक जाएगी।