Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. यूपी चुनाव 2022: एक और BJP विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

यूपी चुनाव 2022: एक और BJP विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

सपा में शामिल होने के बाद जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मैंने बीजेपी के लिए काम किया लेकिन इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। भाजपा ने कहा कि वे युवाओं को बढ़ावा देंगे लेकिन 75 साल के व्यक्ति को टिकट दिया गया। यूपी में समाजवादी पार्टी बनेगी सरकार और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 23, 2022 18:49 IST
यूपी चुनाव 2022: एक और BJP विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल
Image Source : TWITTER यूपी चुनाव 2022: एक और BJP विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल 

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद से विधायक जितेंद्र वर्मा ने BJP से इस्तीफा दिया
  • टिकट न मिलने पर उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया
  • सपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर आगरा का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया

लखनऊ: आगरा जिले के फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे गए पत्र में जितेंद्र वर्मा ने कहा, ‘‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।'' अपने दो लाइन के पत्र में वर्मा ने इसके अलावा कुछ नहीं लिखा है। वहीं सपा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर आगरा का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने के बाद जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मैंने बीजेपी के लिए काम किया लेकिन इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। भाजपा ने कहा कि वे युवाओं को बढ़ावा देंगे लेकिन 75 साल के व्यक्ति को टिकट दिया गया। यूपी में समाजवादी पार्टी बनेगी सरकार और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे। हाल ही में इससे पहले भी कई अन्य विधायकों ने पार्टी छोड़ी है। उनके अलावा 3 मंत्रियों ने भी योगी कैबिनेट से इस्तीफा दिया।

त्यागपत्र दिये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ''इस्तीफा देने की बहुत सी वजह है। भाजपा में किसी कार्यकर्ता और विधायक की बिल्कुल चलती नहीं है। आप सेवा भाव से सेवा करेंगे और किसी परेशान किसान को खाद भी नहीं दिलवा सकते तो किस बात के विधायक हैं।'' उन्होंने कहा कि ''लोग गांव में जा रहे हैं तो सवाल पूछे जा रहे हैं, यह स्थिति विधायकों ने तो की नहीं है, व्यवस्था खराब है। सिस्‍टम संभाल कर रखते तो यह स्थित नहीं बनती।'' वर्मा ने आगे कहा, ''सिर्फ मैं ही नहीं मेरे जैसे बहुत से विधायक हैं जो भाजपा छोड़कर चले जाएंगे।'' 

अपने अगले फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पता चल जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा से हाल के दिनों में सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, वन व पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान और आयुष मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्म सिंह सैनी ने त्यागपत्र देकर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बांदा के तिंदवारी के विधायक बृजेश प्रजापति, शाहजहांपुर के तिलहर के विधायक रोशन लाल वर्मा, कानपुर के बिल्हौर के विधायक भगवती प्रसाद सागर, औरैया के बिधूना के विधायक विनय शाक्य, खलीलाबाद के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, बहराइच की नानपारा की विधायक माधुरी वर्मा और सीतापुर के विधायक राकेश राठौर भी भाजपा से इस्तीफा देने वालों में शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement