Highlights
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने तीसरी सूची जारी की
- यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
- 33 और उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है।आप पार्टी ने तीसरी सूची में कुल 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर प्रदेश ट्वीटर हैंडल से ट्विट कर कहा गया कि, 'नया साल, नई राजनीति, आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 1 पूर्व आईएएस, 2 PhD, 9 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 13 ग्रेजुएट शामिल हैं। इस बार यूपी में चलेगी झाड़ू।'
बता दें कि, आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक सात फेस में वोटिंग होगी। 10 मार्च को मतगणना होगी। यूपी में आप की सरकार बनने पर बेरोजगारों को 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता, माताओं-बहनों को 1-1 हजार रुपये हर महीने, 300 यूनिट बिजली फ्री, 24 घंटे के भीतर फसल की कीमत किसानों के खाते में दी जाएगी, साथ ही 10 लाख सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है।