Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: 'आप' ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गठबंधन को लेकर संशय

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: 'आप' ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गठबंधन को लेकर संशय

प्रत्याशियों के ऐलान में आप पार्टी ने यूपी में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है, सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पिछड़ा वर्ग को दिया गया है। आप पार्टी की ओर से जारी 30 प्रत्याशियों की सूची में 11 पिछड़ा वर्ग के, 9 ब्राह्मण, 5 अनुसूचित जाति, 1 मुसलमान, 1 राजपूत और 1 कायस्थ समाज का है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 20, 2021 20:35 IST
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: 'आप' ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गठबंधन को लेकर संशय
Image Source : FILE PHOTO Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: 'आप' ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, गठबंधन को लेकर संशय

Highlights

  • यूपी चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 30 प्रत्याशियों की सूची
  • आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • शीघ्र ही बाक़ी नामों की सूची भी जारी होगी- संजय सिंह

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: पंजाब, गुजरात और उत्तराखंड में सफलता के बाद आम आदमी पार्टी (आप) अब यूपी विधानसभा चुनाव में भी दांव लगा रही है पार्टी जोर-शोर से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से हैं। इसी क्रम में आप ने सोमवार को 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। यूपी प्राभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पार्टी अब तक 200 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, बाकी सीटों के प्रत्याशियों पर मंथन किया जा रहा है।  

प्रत्याशियों के ऐलान में आप पार्टी ने यूपी में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है, सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पिछड़ा वर्ग को दिया गया है। आप पार्टी की ओर से जारी 30 प्रत्याशियों की सूची में 11 पिछड़ा वर्ग के, 9 ब्राह्मण, 5 अनुसूचित जाति, 1 मुसलमान, 1 राजपूत और 1 कायस्थ समाज का है। आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी जल्द की जाएगी। वहीं यूपी चुनाव में आप पार्टी किसी से गठबंधन करेगी या नहीं, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पायी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी में आम आदमी पार्टी सपा के साथ गठबंधन कर सकती है। 

देखिए प्रत्याशियों की पूरी सूची

जिला विधानसभा प्रत्याशी
अयोध्या रुदौली मनोज कुमार मिश्रा
बदायूं गुन्नार विजय यादव
बाराबंकी हैदरगंज  गौरव रावत
बस्ती महादेवा रामसुरेश (कल्लू भाई)
बिजनौर सदर विनीत शर्मा
बुलंदशहर दिबाई मनोज शर्मा
बुलंदशहर शिकारपुर आशू गौश निर्मल
गाजीपुर  जंगीपुर कालीचरन सिंह यादव
गोंडा  महानवां  राजेश तिवारी
जौनपुर सदर जीतेंद्र बहादुर सिंह
कानपुर आर्यनगर अनुज शुक्ला
लखीमपुर खीरी मोहम्मदी रविकांत तिवारी
महाराजगंज सिसवा राम कुमार पटेल
मथुरा मथुरा कृष्णा शर्मा
मथुरा छटा प्रहलाद चौधरी
मथुरा मांट राम बाबू कटेरिया
मेरठ मेरठ कपिल कुमार शर्मा
मेरठ  साउथ ओम दत्त त्यागी
मुरादाबाद  कुंडार्की जुबीर हुसैन
मुजफ्फरनगर बुढ़ाना देवेंद्र सिंह मलिक
प्रयागराज हांडिया पवन कुमार तिवारी
 रायबरेली बछारावां दीपांकर
 सिदार्थनगर  शोहरातगढ़ शरद कुमार श्रीवास्तव
सीतापुर  बिसवां प्रदीप यादव
उन्नाव बांगरमऊ सत्येंद्र यादव
उन्नाव मोहान शत्रुघ्न लाल रावत
वाराणसी दक्षिण अजीत सिंह
वाराणसी उत्तर डॉ. आशीष जायसवाल
बागपत सदर नवीन चौधरी
बदायूं  बिलसी देवेंद्र सिंह मीना

यूपी की जंग को केजरीवाल मॉडल के सहारे पार लगाने की तैयारी में 'आप'

प्रदेश प्रभारी ने पार्टी से जुड़े हर कार्यकर्ताओं को अरव‍िंद केजरीवाल की बातों को अंत‍िम व्‍यक्ति तक ले जाने का जिम्मा दिया है। 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली, ब‍िजली बकाया माफ, क‍िसानों के ल‍िए फ्री ब‍िजली, बेहतर स्‍कूल, अस्‍पताल और पांच हजार रुपये के बेरोजगारी भत्‍ता सहित हर साल 10 लाख रोजगार की केजरीवाल की गारंटी के बारे में अपने क्षेत्र में जमकर चर्चा करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement