नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव हुए हैं। 10 फरवरी से आज 7 मार्च तक 7 दौर में वोट डाले गए हैं। पॉलिटकली हॉट स्पॉट उत्तर प्रदेश के लिए CNX की टीम ने एग्जिट पोल किया। CNX रिसर्च की टीम ने एक-एक सीट पर जाकर वोटर्स की राय पूछी तब जाकर EXIT POLL का सबसे सटीक अनुमान तैयार हुआ।
सीएनएक्स एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की कुल 403 सीटों में से भाजपा गठबंधन को 240-250 सीटें, सपा गठबंधन को 140-150 सीटें, बसपा को 6-12, कांग्रेस को 2-4, अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को 42.5 फीसदी, सपा गठबंधन को 33.35 फीसदी, बसपा को 13.7 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी, अन्य 4.45 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
पार्टी के अनुसार अनुमान: बीजेपी- 237 सीटें, एसपी- 127 सीटें, बसपा 9, आरएलडी 12, अपना दल 5, निषाद पार्टी 3, एसबीएसपी 6, कांग्रेस 3, अन्य 1