Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. PM Modi Interview: 'यूपी में BJP के पक्ष में लहर है, भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव'

PM Modi Interview: 'यूपी में BJP के पक्ष में लहर है, भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव'

प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का भी जिक्र हैं। महंगाई पर भी मोदी ने दो टूक जवाब दिया है। बेरोज़गारी के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात कही है। जितने सवाल प्रधानमंत्री से डेढ़ दो सालों में पूछे गए हैं उन सारे सवालों के जवाब मोदी ने दिए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 09, 2022 21:07 IST
PM Modi Interview- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PM Modi Interview

Highlights

  • यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू
  • यूपी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर करेंगे बात

नई दिल्ली: यूपी चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से करीब 12 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू आया है। प्रधानमंत्री मोदी का ये इंटरव्यू 70 मिनट का है जिसमें विधानसभा चुनाव 2022 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री के इंटरव्यू में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का भी जिक्र हैं। महंगाई पर भी मोदी ने दो टूक जवाब दिया है। बेरोज़गारी के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात कही है। जितने सवाल प्रधानमंत्री से डेढ़ दो सालों में पूछे गए हैं उन सारे सवालों के जवाब मोदी ने दिए हैं। इस समय देश में जितने भी सियासी मुद्दे चल रहे हैं उन पर पीएम मोदी ने बात की है।

 

PM Narendra Modi's interview LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:34 PM (IST) Posted by Khushbu

    पीएम मोदी ने साधा अखिलेश पर निशाना

    चुनाव घोषित होने के बाद मैं किसी राज्य का दौरा नहीं कर सका। मैं चुनाव आयोग के नियमों का पालन करता हूं। हमने 'दो लड़कों' का खेल पहले भी देखा था उनमें इतना अहंकार था कि उन्होंने 'गुजरात के दो गधे' ये शब्द का प्रयोग किया था। यूपी की जनता ने उनको हिसाब दिखा दिया। दूसरी बार उनके साथ 'दो लड़के' और एक 'बुआ जी' थे फिर भी, यह उनके लिए कारगर नहीं हुआ: PM मोदी

  • 8:14 PM (IST) Posted by Khushbu

    'परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ा दुश्मन'

    कुछ नेता निजी स्वार्थ के लिए विविधता को एक दूसरे से साथ विरोध के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले 50 साल उन्होंने यही किया है, हर बात पर देश को बांटों और राज करो। परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की सबसे बड़ा दुश्मन है। जब परिवार ही सर्वोपरि होता है, परिवार को बचाओ पार्टी बचे न बचे, देश बचे न बचे। ये जब होता है तो सबसे बड़ा नुकसान प्रतिभा को होता है। सार्वजनिक जीवन में जितनी अधिक प्रतिभा आए वो जरूरी है: PM मोदी

  • 8:13 PM (IST) Posted by Khushbu

    'मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है'

    मैं समाज के लिए हूं परन्तु मैं जो नकली समाजवाद की चर्चा करता हूं ये पूरी तरह परिवारवाद है। लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या? जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या? नीतीश बाबू का परिवार कहीं नजर आता है क्या? एक बार किसी ने मुझे चिट्ठी भेजी थी कि उ.प्र. में समाजवादी पार्टी के परिवार से 45 लोग ऐसे थे जो किसी न किसी पद पर थे। किसी ने मुझे कहा कि उनके पूरे परिवार में 25 साल से अधिक आयु के हर व्यक्ति को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है: PM मोदी

  • 8:10 PM (IST) Posted by Khushbu

    'अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे'

    कांग्रेस की कार्यशैली और विचारधारा के आधार सम्प्रदायवाद, जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं। अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा। देश की आज जो हालत है उसमें सबसे ज़िम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है। इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस स्कूल के ही थे।: PM मोदी

  • 8:09 PM (IST) Posted by Khushbu

    'लॉकडाउन में कांग्रेस ने फ्री टिकट देकर लोगों को बहकाया'

    कोविड महामारी में सब कहते थे कि जो जहां है वो वहीं रहे। कांग्रेस ने फ्री टिकट देकर लोगों को प्रोत्साहित किया कि जाइए... दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जीपों में जाकर झोपड़ियों में लोगों को कहा है कि आप जल्दी जाइए यहां लॉकडाउन हो रहा है: PM मोदी

  • 8:08 PM (IST) Posted by Khushbu

    'आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है'

    आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है। समाज जीवन के बहुत से वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं... हमने छोटे किसानों के लिए जो काम किया है, उसकी पंजाब में ज़बरदस्त पहुंच है: PM मोदी

  • 8:04 PM (IST) Posted by Khushbu

    'मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा'

    मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा। मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है। मैंने बताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है: जवाहरलाल नेहरू को लेकर संसद में दिए बयान पर PM मोदी

  • 8:00 PM (IST) Posted by Khushbu

    'देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम'

    मैं चीन के राष्ट्रपति को तमिलनाडु ले गया, फ्रांस के राष्ट्रपति को उत्तर प्रदेश ले गया, जर्मन चांसलर को कर्नाटक ले गया। देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है। UN में मैं तमिल में बोलता हूं दुनिया को गर्व होता है कि भारत के पास दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है: PM मोदी

  • 7:59 PM (IST) Posted by Khushbu

    'सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी'

    सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी। जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है: लखीमपुर खीरी मामले पर PM मोदी

  • 7:58 PM (IST) Posted by Khushbu

    'बीजेपी की हार-हार कर ही जीतने लगी है'

    भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है। हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं। एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई: PM मोदी

     

  • 7:56 PM (IST) Posted by Khushbu

    'यूपी में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है'

    देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे: अखिलेश यादव के बयान "उ.प्र. में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है" पर PM मोदी

  • 7:37 PM (IST) Posted by Khushbu

    'भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी'

    मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी 5 राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 7:18 PM (IST) Posted by Khushbu

    PM के इंटरव्यू में राहुल, प्रियंका और अखिलेश का भी जिक्र

    प्रधानमंत्री के इंटरव्यू में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का भी जिक्र हैं। महंगाई पर भी मोदी ने दो टूक जवाब दिया है। बेरोज़गारी के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात कही है। जितने सवाल प्रधानमंत्री से डेढ़ दो सालों में पूछे गए हैं उन सारे सवालों के जवाब मोदी ने दिए हैं।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Khushbu

    पीएम मोदी का इंटरव्यू आज रात 8 बजे टीवी पर प्रसारित होगा। इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव 2022 समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसकी अवधि 70 मिनट रहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement