Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. यूपी चुनाव: BJP विधायक महेश त्रिवेदी पर समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

यूपी चुनाव: BJP विधायक महेश त्रिवेदी पर समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

एक अन्य अधिकारी ने उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि भाजपा विधायक इस वीडियो में अपने समर्थकों से कथित रूप से कह रहे हैं कि वे विरोधियों को लाठी-डंडों और चप्पलों से पीटें, मगर गोली न मारें, बाकी सब वह देख लेंगे। तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 30, 2022 23:58 IST
यूपी चुनाव: BJP विधायक महेश त्रिवेदी पर समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज
Image Source : SOCIAL MEDIA यूपी चुनाव: BJP विधायक महेश त्रिवेदी पर समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज 

कानपुर (उत्तर प्रदेश): कानपुर के किदवाई नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रत्याशी महेश त्रिवेदी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को बताया कि यह मुकदमा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें वह अपने समर्थकों को कानून हाथ में लेने के लिए उकसा रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि यह मुकदमा फ्लाइंग स्क्वायड टीम के मुखिया सुधांशु त्रिपाठी की शिकायत पर शनिवार को नौबस्ता थाने में दर्ज किया गया है और इसमें विधायक पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगाया गया है। 

एक अन्य अधिकारी ने उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि भाजपा विधायक इस वीडियो में अपने समर्थकों से कथित रूप से कह रहे हैं कि वे विरोधियों को लाठी-डंडों और चप्पलों से पीटें, मगर गोली न मारें, बाकी सब वह देख लेंगे। तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होना है। लेकिन मतदान से पहले नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे हैं। बीते दिनों कानपुर के बाहुबली विधायक और भाजपा के प्रत्याशी महेश त्रिवेदी का विवादित बयान सामने आया था। जिसमें महेश त्रिवेदी अपने समर्थकों से विरोधियों को लाठी-डंडे और चप्पलों से मारो की बात कह रहे हैं। बैठक का यह वीडियो महेश त्रिवेदी के फेसबुक पेज से सीधे लाइव प्रसारण भी किया गया है। विधायक महेश त्रिवेदी ने कानपुर जिले के किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां महेश त्रिवेदी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय कपूर से है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement