Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election Result 2022: केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से हार गए, ट्वीट कर इस बात को लेकर जताई खुशी

UP Election Result 2022: केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से हार गए, ट्वीट कर इस बात को लेकर जताई खुशी

सिराथू से हाराने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया, "सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 10, 2022 22:53 IST
Keshav Prasad Maurya - India TV Hindi
Image Source : ANI Keshav Prasad Maurya 

Highlights

  • सपा की पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से हरा दिया
  • पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बहन हैं
  • सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं- मौर्य

UP Election Result 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट (Sirathu Assembly seat Result 2022) की मतगणना पूरी हो गयी है। कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सिराथू से हार गए हैं। वहां से सपा की पल्लवी पटेल विजेता घोषित हुईं हैं। बता दें कि, पल्लवी पटेल केंद्रीय मंत्री और अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल की बहन हैं।

सिराथू से हाराने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया, "सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता। सभी समर्थकों मित्रों शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ,जिन्होंने दिन रात परिश्रम करके चुनाव में सहयोग किया है,हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है कि प्रदेश के साथ चारों राज्यों में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के कारण फिर से भाजपा की सरकार बन रही है।'

सिराथू विधानसभा सीट में सपा की पल्लवी पटेल जीतीं

सपा की पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 7337 वोटों से हरा दिया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में सिराथू विधानसभा सीट पर सपा की पल्लवी पटेल को 106278 वोट (46.49 प्रतिशत) मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य को 98941 (43.28 प्रतिशत) वोट मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के मुनसाब अली को 10073 वोट (4.41 प्रतिशत) मिले हैं। चौथे नंबर पर रहीं कांग्रेस की सीमा देवी को 845 (0.37 प्रतिशत) वोट मिले हैं। वहीं कुल 727 लोगों ने नोटा (None of the Above) का बटन दबाया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मा0प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में पाँच साल में ग़रीबों तक सफलतापूर्वक पहुँचाने का काम किया,मुझे विश्वास है योगी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में भी गरीब कल्याण का यज्ञ जारी रहेगा!' उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश में @BJP4UP को मिली ऐतिहासिक जीत ये दर्शाती है कि, जनता ने अपना विश्वास @narendramodi  जी और @myogiadityanath जी की डबल इंजन की सरकार पर जताया है। इस अवसर पर मैं उत्तर प्रदेश की जनता और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और आभार व्यक्त करता हूँ। ये जन-जन की जीत है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement