Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election Phase 7 polling live: यूपी के सातवें और आखिरी चरण की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 35% वोटिंग

UP Election Phase 7 polling live: यूपी के सातवें और आखिरी चरण की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 35% वोटिंग

त्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। सातवें चरण की 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 07, 2022 21:59 IST
UP Election 2022- India TV Hindi
Image Source : PTI UP Election 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। सातवें चरण की 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं।

 

UP Voting Election 2022

Auto Refresh
Refresh
  • 9:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी- हरीश रावत

  • 5:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी चुनाव: सातवें चरण के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान

    लखनऊ: यूपी में 18 वें विधानसभा गठन के लिए सातवें चरण का मतदान जारी है। नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में चंदौली के मतदाताओं का उत्साह काफी बढ़ा है। तीन बजे तक सभी जिलों में 46.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    1 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान-

    आजमगढ़ में 34.60 प्रतिशत, भदोही में 35.60 प्रतिशत, चंदौली में 38.45 प्रतिशत, गाजीपुर में 34.15 प्रतिशत, जौनपुर में 35.80 प्रतिशत, मऊ में 37.08 प्रतिशत, मिर्जापुर में 38.05 प्रतिशत, सोनभद्र में 35.68 प्रतिशत, वाराणसी में 33.55 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 35.51% मतदान हुआ।

  • 12:23 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    11 बजे तक 21 प्रतिसत हुआ मतदान-

    उत्तर प्रदेश में 54 सीटों पर मतदान जारी है। 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    एनडीए गठबंधन की होगी एक-तरफा जीत- अनुप्रिया पटेल

    अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, 'मैंने मिर्जापुर में वोट डाला। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की पांचों विधानसभा में एनडीए गठबंधन की जीत होगी।'

  • 10:51 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    सुप्रिया पटेल ने डाला वोट

    केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में डाला वोट। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान-

    सातवें चरण की 54 सीटों के लिए 9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग अभी भी जारी है।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    आपका एक वोट सुशासन के लिए जरूरी- योगी आदित्यनाथ

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। आपका एक वोट यूपी में सुशासन स्थापित करने में मदद करेगा।'

  • 9:45 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    वोट डालने पहुंचे बीजेपी विधायक-

    उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर में मतदान जारी है। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे।

     

  • 9:45 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    जौनपुर में 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान-

    जौनपुर : 9 बजे तक 10% मतदान
    चंदौली : 9 बजे तक 11.25 % मतदान

  • 9:42 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    कहां-कितना हुआ मतदान?

    भदोही : 9 बजे तक 7.41 % मतदान
    चंदौली : 11.25 प्रतिशत हुआ मतदान

  • 8:18 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूपी सरकार के मंत्री ने डाला वोट

    यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी में अपना वोट डाला है। उन्होंने बताया, पोलिंग ऑफिस की लापरवाही के कारण बूथ नंबर 311 पर मतदान 40 मिनट देरी से शुरू हुआ।

  • 8:02 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    वाराणसी साउथ में वोट डालकर बाहर आए लोग

  • 7:17 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की

  • 7:16 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    आज़मगढ़ में वोट डालने के बाद बाहर आए मतदाता-

  • 7:06 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है-

  • 6:57 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    आज़मगढ़ में शुरू हुआ मतदान

  • 6:55 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    वाराणसी में शुरू हुआ मतदान

  • 6:48 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    2017 में कौन था किसके साथ-

    पिछली बार 2017 में अपने दम पर लड़ी निषाद पार्टी इस बार भाजपा के साथ गठबंधन में है, जबकि सुभासपा ने सपा से गठबंधन किया है। चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा। इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं। 

  • 6:47 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    2017 में क्या थे नतीजे

    2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं। इनमें भाजपा को 29, अपना दल (एस) को चार और सुभासपा को तीन सीट प्राप्त हुई थीं। समाजवादी पार्टी (सपा) को 11, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छह और निषाद पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement