Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: Om Prakash Rajbhar बोले- जिधर OBC गया है उसे ही सत्ता मिली है, Akhilesh 10 मार्च को सीएम बनेंगे

UP Election 2022: Om Prakash Rajbhar बोले- जिधर OBC गया है उसे ही सत्ता मिली है, Akhilesh 10 मार्च को सीएम बनेंगे

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है। होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कम-से-कम 14 विधायक जीतेंगे। बीजेपी और बीएसपी मिलकर टिकट बांट रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2022 16:44 IST
Om Prakash Rajbhar at India TV Chunav Manch 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Om Prakash Rajbhar at India TV Chunav Manch 2022

Highlights

  • भाजपा से नाराजगी की वजह क्या है और क्या राजभर चंचल मन हैं?
  • अखिलेश की सरकार बनी तो होगा जातीय जनगणना- राजभर
  • 'सपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार राज्य में बनेगी'

UP Election 2022: यूपी चुनाव पर इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'चुनाव मंच' में कई बड़े-बड़े दिग्गज अपनी बात रख रहे हैं। इसी कड़ी में इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'चुनाव मंच 2022' में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने कहा कि जिधर OBC गया है उसकी सरकार बनी है। इस बार 38 प्रतिशत दलितों का वोट अखिलेश के साथ है। इसलिए 2022 में अखिलेश यादव आ रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम किंगमेकर हैं। पिछले 70 सालों का इतिहास रहा है, जिसको पिछड़ों ने चाहा है उसको गद्दी मिली है। खासतौर से 38 फीसदी अति पिछड़ा और अति दलित वोट जब करवट लेता है तो सरकार बदल जाती है। यह वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ था तो उसकी सरकार बनी। बसपा के साथ था तो उसकी सरकार बनी और जब बीजेपी के साथ था तो उसे सत्ता में लाया। अब यह 38 पर्सेंट अखिलेश के साथ आ गया है।'

यूपी की 163 सीटों पर हमारा असर- ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी की 163 सीटों पर हमारा असर है। 2017 में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया था। OBC जिस पार्टी की ओर गया, उनकी सरकार बनी है। राजभर ने कहा, 'हम 163 सीटों पर 4 पर्सेंट हैं। हम पूर्वांचल में 12 से 22 पर्सेंट हैं। 2017 के चुनाव में अमित शाह ने हमारी जरूरत समझी, और हमें दिल्ली बुलाया। ओम माथुर ने तब यूपी के प्रभारी थे और हमें 25 सीटें देने की बात की थी। उस समय अमित शाह जी ने पूछा था कि क्या चाहते हो, तो हमने जातिगत जनगणना की बात कही थी। हमने उनसे कहा था कि हम कांशीराम जी के फॉलोवर हैं और उनका नारा था 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।'

10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे- राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है। होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कम-से-कम 14 विधायक जीतेंगे। बीजेपी और बीएसपी मिलकर टिकट बांट रही है। ओमप्रकाश राजभार ने कहा, 'अकेले 100 सीट लड़कर एक भी सीट न जीतने से अच्छा है कि किसी मजबूत मोर्चे में रहकर 10 सीट लड़ कर सभी सीटें जीत लें। हमें इस गठबंधन से यह मिलने जा रहा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, 6 महीने के अंदर जातिवार जनगणना होगी, 300 यूनिट बिजली 5 साल लगातार पूरे उत्तर प्रदेश को फ्री मिलेगी। मोदी जी और योगी जी के सांड़ से किसान को निजात मिलेगी। एक समान और फ्री शिक्षा तथा गरीबों के फ्री इलाज पर हमारा जोर रहेगा।'

बीजेपी ने मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया: ओम प्रकाश राजभर

"मैंने कहा था कि दो दर्जन भाजपा विधायक छोड़ देंगे। इस बात का दावा Om Prakash Rajbhar ने किया है। उन्होंने कहा, 'भाजपा ने तब मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया, उन्होंने दावा किया है कि लोग भगवा पार्टी से नाराज हैं।' राजभर ने आगे कहा कि सभी लोग ED और CBI से डरते हैं, लेकिन मैं नहीं डरता- दाल रोटी खाते हैं, प्रभु के गुण गाते हैं।

हम 14 सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे- ओम प्रकाश राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'सबसे ज्यादा गोमांस सप्लाई होने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। मुख्यमंत्री ने बेशक योजना बनाकर गोशाला खुलवाई, लेकिन गांव में भूसा 6 रुपये किलो है और योगी जी एक रुपये के हिसाब से दे रहे हैं खिलाने को, यह कैसे संभव है। जमीन बेचकर थोड़े ही कोई गाय को खिलाएगा।' ओमप्रकाश राजभर ने कहा 'हम 14 सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे। मैं आपको गारंटी के साथ कह रहा हूं कि हमारी संख्या इससे कम नहीं होगी भले ही यह 15 और 16 तक पहुंच जाएं। मैं आपको सातवें चरण में पूरी सीटों की गिनती बता दूंगा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement