Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election: BSP ने जारी की छठे चरण के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

UP Election: BSP ने जारी की छठे चरण के लिए 54 उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची

बीएसपी की लिस्ट में 10 जनपदों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी सीट से प्रतीक पांडे, टाण्डा से शबाना खातून, आलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 05, 2022 10:30 IST
बीएसपी ने जारी की लिस्ट
Image Source : PTI FILE PHOTO बीएसपी ने जारी की लिस्ट

Highlights

  • बीएसपी ने छठे चरण के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
  • बीएसपी की लिस्ट में 54 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं
  • बीएसपी की लिस्ट में 10 जनपदों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। 403 विधानसभा सीटों पर सात चरण में चुनाव करवाया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने छठे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 54 उम्मीदवारों के नाम हैं। 

बीएसपी की लिस्ट में 10 जनपदों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी सीट से प्रतीक पांडे, टाण्डा से शबाना खातून, आलापुर से केशरा देवी गौतम, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा को टिकट दिया गया है। 

बलरामपुर जनपद की तुलसीपुर सीट से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर (एससी) से हरीराम बौद्ध को टिकट मिला। सिद्धार्थ नगर की सोहरतगढ़ सीट से राधारमण त्रिपाठी, कपिलवस्तु (एससी) कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी से राधेश्याम पांडे, इटवा से हरिशंकर सिंह को टिकट दिया गया है।

बीएसपी की लिस्ट

Image Source : INDIA TV
बीएसपी की लिस्ट

बीएसपी की लिस्ट

Image Source : INDIA TV
बीएसपी की लिस्ट

बीएसपी ने जारी की लिस्ट

Image Source : INDIA TV
बीएसपी ने जारी की लिस्ट

बस्ती जनपद से हरैया से राज किशोर सिंह, रूघौली से अशोक कुमार मिश्रा, बस्ती सदर से आलोक रंजन वर्मा, महदेवा (एससी) से लक्ष्मीचंद्र खरवार को बीएसपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बलिया की बात करें तो बेलथरा (एससी) से प्रवीण प्रकाश, रसड़ा से उमाशंकर सिंह, सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा, फेफना से कमलदेव सिंह यादव, बलिया सदर से शिवदास प्रसाद, बांसडीह से मानती राजभर और बैरिया से अंगद मिश्रा को टिकट मिला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement