Zahoorabad Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य के गाजीपुर जिले में पड़ने वाली जहूराबाद विधानसभा सीट पर भी वोटों की गिनती चल रही है। अभी तक मिले सबसे ताजा रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कालीचरण राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर से पीछे चल रहे हैं।
रुझानों के मुताबिक, बीजेपी की कालीचरण राजभर को अब तक 30290 वोट मिले हैं, जबकि गठबंधन उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के खाते में 44591 वोट आए हैं। बहुजन समाज पार्टी के सैय्यदा शादाब फातिमा लड़ाई में पिछड़ गए हैं। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।
2017 के विधानसभा चुनावों में 2017 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर ने बहुजन समाज पार्टी के काली चरण को 18081 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में ओम प्रकाश राजभर को 86583 वोट मिले थे जबकि काली चरण के लिए 86583 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था। सपा के प्रत्याशी महेंद्र 86583 मतों के साथ तीसरे और निषाद पार्टी के कन्हैया 86583 वोट लेकर चौथे स्थान पर थे।