Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: शाहजहांपुर में बोले योगी-पहले त्योहार शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लग जाता था

UP Election 2022: शाहजहांपुर में बोले योगी-पहले त्योहार शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लग जाता था

UP Election 2022:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में आयोजित जनसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार के कार्यकाल में जब कोई त्योहार या पर्व मनाया जाता था तो त्योहार शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लग जाता था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 11, 2022 13:44 IST
Yogi Adityanath
Image Source : ANI Yogi Adityanath

UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में आयोजित जनसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार के कार्यकाल में जब कोई त्योहार या पर्व मनाया जाता था तो त्योहार शुरू होने से पहले ही कर्फ्यू लग जाता था। योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में कहा कि यदि कोई दंगा करेंगे तो 7 पीढ़ियां भी भरपाई नहीं कर पाएगी। उन्होंने योगी और मोदी सरकार के डबल इंजन के विकास कार्यों का जिक्र किया और कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन ​की सरकार गरीब, दलित और किसानों के हित में कई अहम योजनाएं चला रही हैं, जिनसे वे लाभान्वित हो रहे हैं। योगी सरकार माह में दो बार राशन दे रही है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी का विकास, हर गांव हर शहर देखा जा सकता है।  

गरीबों के लिए 46 हजार के करीब आवास बनवाए

योगी सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की अपनी महती योजना के बारे में जोर देकर बताया कि हमारी सरकार ने गरीबों के लिए 45 हजार 950 घर बनवाए। वहीं दूसरी ओर सपा के कार्यकाल में उन्होंने 5 साल में सिर्फ 18 हजार घर बनवाए।

कोरोना पर दुष्प्रचार किया गया: योगी
उन्होंने कहा कि पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी राज्य में। लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद सुरक्षा का माहौल बढ़ा है। एसपी ने कब्रिस्तान की बाउंड्री का विकास किया। हमने सभी को घर बनाकर दिए। योगी ने सपा और अन्य विपक्षियों पर वैक्सीन पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कोरोना वैक्सीन पर दुष्प्रचार किया गया। लेकिन जनता ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि आज किसी में दंगा करने की हिम्मत नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement